धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल बोर्ड ऑफ एजुकेशन ने नवंबर महीने में होने वाली टैट (TET) परीक्षा फॉर्म भरने की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है। स्कूल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश सोनी ने बताया कि अभ्यर्थी स्कूल बोर्ड ऑफ एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट www.hpbose.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर  स्कूल बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर है। वहीं, पेमेंट की अंतिम तारीख 13 अक्टूबर निर्धारित की गई है। जबकि, 14 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक अभ्यर्थी 300 रुपए लेट फीस जमाकर आवेदन प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं। इसके साथ ही आवेदन में सुधार की प्रक्रिया 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक जारी रहेगा। वहीं, बोर्ड परीक्षा चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी करेगा।

13 से 28 नवंबर तक होंगी परीक्षाएं पहले हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने टीईटी परीक्षा 2021 के लिए नोटिफिकेशन इसी माह में 10 सितंबर 2021 को जारी किया था। नोटिफिकेशन के अनुसार 8 विषयों (जेबीटी, टीजीटी – आर्ट्स / मेडिकल / नॉन-मेडिकल, लैंग्वेज टीचर, शास्त्री, पंजाबी और उर्दू) के लिए टीईटी परीक्षा का आयोजन 13 नवंबर से 28 नवंबर 2021 तक किया जाना है।सहायता के लिए हेल्पलाइन डेस्क हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने एचपीटीईटी 2021 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे उम्मीदावरों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। उम्मीदवार बोर्ड के टेलीफोन नंबर 01892-242192 पर फोन करके आवेदन में किसी भी कठिनाई के लिए सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

Previous articleनिदेशक स्वास्थ्य सुरक्षा और विनियमन सुमित खिम्टा करेगा ईट राइट मेले का आयोजन
Next articleNational Webinar on Strengthening Indian Languages for Holistic Educational Attainment

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here