January 31, 2026

जिला स्तरीय अन्तर विद्यालीय राजभाषा हिंदी प्रतियोगिताओ का आयोजन

Date:

Share post:

भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा राजभाषा हिन्दी के उन्नयन के लिए अनेक हिन्दी भाषी कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाता है। देवनागरी लिपि में लिखी जाने वाली हिन्दी भारत की राजभाषा है। प्रदेश सरकार द्वारा हिन्दी को न केवल शासकीय कार्यों की भाषा का दर्जा दिया गया है बल्कि यह प्रदेश की सम्पर्क भाषा है जिसके प्रचालन व प्रोत्साहन का दायित्व भाषा एवं संस्कृति विभाग को सौंपा गया है। चूंकि विद्यार्थी भावी भारत के कर्णधार है अत: उनमें हिन्दी के ज्ञान की अभिवृद्धि  व स्वभाषा के प्रति गौरव का भाव जागृत करने के उ‌द्देश्य से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रदेश भर में 31 अगस्त 2024 से 14 सितम्बर 2024 तक राजभाषा हिंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिला शिमला में स्कूली विद्यार्थियों की सबसे महत्वपूर्ण जिला स्तरीय अन्तर विद्यालीय राजभाषा हिंदी प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही है। आयोजन की प्रस्तावित तिथि 03 सितम्बर 2024 है। 

प्रतियोगिताओं का विवरण निम्न प्रकार है-
1. भाषण प्रतियोगिता का विषय.”हिन्दी का वर्तमान और भविष्य”
कुल अंक 50 समय सीमा 3 से 5 मिनट तथा भाषण मौखिक ही होगा।

2. निबन्ध लेखन का विषय “भारत का गौरव हिन्दी” या
“आधुनिक शिक्षा पद्धति में हिन्दी की दशा एवं दिशा”
कुल अक 50 समय सीमा एक घण्टा तथा शब्द सीमा 250 से 500 तक

3. प्रश्नोत्तरी : हिन्दी साहित्य व हिन्दी व्याकरण पर आधारित (बहुविकल्पीय प्रश्न)।
कुल अकः 50, समय सीमा एक घण्टा

उक्त प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए जिला शिमला के समस्त राजकीय व निजी वरिष्ठ विद्यालय से कक्षा 9वीं से 10+2 तक प्रत्येक वर्ग में दो-दो प्रतिभागियों की सूची 30 अगस्त, 2024 तक जिला भाषा अधिकारी शिमला की ईमेल dloshimla.hp@gmail.com पर प्रेषित करने के लिए आग्रह किया। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि, स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र सभी प्रतिभागियों को प्रदान किए जाएंगे।

प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं का चयन जिला शिमला का प्रतिनिधित्व करने के लिए राज्य स्तरीय अन्तर विद्यालय प्रतियोगिताओं के लिए किया जाएगा । अधिक जानकारी के लिए मो.न. 8219457198 पर संपर्क करें। यह जानकारी अनिल हारटा, जिला भाषा अधिकारी शिमला, भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश ने दी।

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

हिमाचल की अंडर-19 बालिका बैडमिंटन टीम क्वार्टर फाइनल में

नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की अंडर-19 बालिका बैडमिंटन टीम ने शानदार...

सड़क सुरक्षा में नागरिक अनुशासन जरूरी : उपायुक्त

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत जिला सड़क सुरक्षा समिति, शिमला तथा क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा आज रिज...

Himachal, BRICS CCI Join Hands for Investment Push

The BRICS Chamber of Commerce & Industry (BRICS CCI) has signed a Memorandum of Commitment (MoC) with the...

डिजिटल नवाचार में हिमाचल को राष्ट्रीय सम्मान

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश के डिजिटल टेक्नोलॉजीज एंड गवर्नेंस (डीडीटीएंडजी) विभाग को नई दिल्ली...