January 28, 2026

पैकेज्ड वस्तुओं की जानकारी की जांच जरूरी : उपभोक्ता विभाग

Date:

Share post:

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने उपभोक्ताओं को पैकेज्ड तेल (रिफाइंड और सरसों) खरीदते समय सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया है। विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अब निर्माता या पैकर किसी भी मात्रा में तेल पैक कर सकते हैं, क्योंकि भारत सरकार ने पूर्व में लागू विधिक माप विज्ञान (डिब्बा बन्द वस्तुए) नियम, 2011 के द्वितीय खंड को निरस्त कर दिया है।

प्रवक्ता ने कहा कि किसी भी पैक किए गए तेल या अन्य तरल पदार्थ की खरीद के समय पैकेट पर दर्शाई गई मात्रा की जांच अवश्य करें। कुछ समाचारों में उचित मूल्य की दुकानों पर कम वज़न वाले पैकेटों के संदर्भ में भ्रम की स्थिति सामने आई थी। निरीक्षण में पाया गया कि उपभोक्ता अक्सर पैकेट पर मुद्रित आयतन और वज़न के अंतर को लेकर असमंजस में रहते हैं। तेल के पैकेट पर आयतन (लीटर/मिलीलीटर) और वज़न स्पष्ट रूप से अंकित होना अनिवार्य है।

उपभोक्ताओं को सलाह दी गई है कि वे खरीदते समय पैकेट पर शुद्ध मात्रा, निर्माता/पैकर का नाम और पता, पैकिंग का माह और वर्ष, अधिकतम खुदरा मूल्य, उपभोक्ता शिकायत विवरण और उपयोग की अंतिम तिथि की जांच करें। डिब्बे/पैकेट साफ, पठनीय और आसानी से दिखाई देने चाहिए।

यदि किसी पैकेट की जानकारी अस्पष्ट हो, आवश्यक विवरण गायब हो या मात्रा/कीमत पर संदेह हो, तो उपभोक्ता नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन (1800-11-4000 या 1915) या सीएम संकल्प हेल्पलाइन 1100 के माध्यम से शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि विभाग उपभोक्ता सुरक्षा, पारदर्शिता और कानूनी प्रावधानों के सख्त पालन के लिए प्रतिबद्ध है।

विधायक प्राथमिकता पर भेदभाव: जयराम ठाकुर

Daily News Bulletin

Related articles

शिमला में बेसहारा पशु रेस्क्यू अभियान सफल

जिला शिमला में सड़क किनारे घूम रहे बेसहारा पशुओं को गौशालाओं तक पहुँचाने के लिए जिला प्रशासन ने...

ERSS-112: HP Police Leads the Country

CM Sukhu has congratulated the Himachal Pradesh Police for securing the first position in the country in average...

विधायक प्राथमिकता पर भेदभाव: जयराम ठाकुर

शिमला से जारी एक बयान में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि राज्य...

State Backs Delhi–Shimla–Dharamshala Air Services

In a major step to strengthen air connectivity and promote high-end, time-sensitive tourism, the State Government has decided...