April 16, 2025

पहाड़ और औरत

Date:

Share post:

उमा ठाकुर, आयुष्मान साहित्य सदन, पंथाघाटी, शिमला

चूल्हे की तपन में,
रिश्तों का ताना-बाना बुनती,
पहाड़ की औरत,
घुप्प अंधेरा खेत खलियान,
आसमान की चादर ओढ़े,
देवड़ी लांघ, टेढ़े-मेढ़े रास्तों पे गुजर,
चूल्हे से घासनी का सफर तय करती,
बिना धूप छाँव की फिक्र के ।।
नहीं जानती पहाड़ के उस पार का जीवन,
जानती है, बस इतना कि उसकी गाय बाट जोह रही है ।।
बतियाती है, वो रोज़,
कुत्ते-बिल्ली और खूँटे से बंधी गाय से ।।
जकड़ी है वो भी खूँटे सी, समाज के बंधनों में
चूल्हे-चौके से चार दिन की छुट्टी,
ले जाती है उसे पहाड़ के और करीब ॥
इस दौरान, दोनों खूब बतियाते हैं
लामण, झूरी, गंगी खूब गाते हैं ।।
सब देखा है पहाड़ ने,
वो बच्चपन, वो आँगन की चिरैया
वो सतरंगी सपने बुनते–बुनते,
पीठ पर किल्टा लिए, पहाड़ को लांघना
उससे भी परे, सखी किंकरी देवी का बेखौफ़
उसे बचाने के लिए, खनन माफिया से भिड़ जाना ।।
सुरमी, नरजी, सती, चैरवी न जाने कितनी ही औरतों के
सपनों को जलते देखा है पहाड़ ने मौन रहकर ।।
सुनी है उसने अभी-अभी खूनी पंजों में जकड़ी
मासूम गुड़िया की पुकार
साथ ही गूंज रही है चीखें, मानवीय वेदनाओं की
जो चढ़ रही है भेंट विकास के नाम पर ।।
सुर्खियां बटोर रहे हैं, छलनी, लहू-लुहान तन से और मन से भी,
दर्द एक सा सदियों से और शायद सदियों तक रहेगा एक सा ॥
मगर है प्रश्न बाक़ी कि क्या पहाड़ और औरत के वजूद का,
बस मौन है हल ?

Previous article
Next article
Keekli Bureau
Keekli Bureau
Dear Reader, we are dedicated to delivering unbiased, in-depth journalism that seeks the truth and amplifies voices often left unheard. To continue our mission, we need your support. Every contribution, no matter the amount, helps sustain our research, reporting and the impact we strive to make. Join us in safeguarding the integrity and transparency of independent journalism. Your support fosters a free press, diverse viewpoints and an informed democracy. Thank you for supporting independent journalism.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

बाल साहित्य उत्सव 2025 – हिमाचल सरकार और कीकली ट्रस्ट की साझेदारी में तीसरा संस्करण

➢ प्रसिद्ध लेखक देवदत्त पट्टनायक, आर्टिस्ट प्रिया कुरियन और अभिनेता सोहैला कपूर शिरकत करेंगे➢ सभी बच्चों को खुला...

Karad Sets Sanitary Waste Management Benchmark in India

Sanitary waste management remains a major challenge across India, with improper disposal leading to environmental and health hazards....

NTTM Supports Indian Firefighting Gear Project

The National Technical Textile Mission (NTTM), an initiative by the Ministry of Textiles, Government of India, has supported...

Dr. Mandaviya Launches New ESIC Facility in Ranchi

Union Minister of Employment & Youth Affairs ,Dr. Mansukh Mandaviya, will inaugurate the newly developed 220-bedded ESIC Hospital...