September 23, 2025

प्राकृतिक खेती को एमएसपी का सहारा

Date:

Share post:

हिमाचल प्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ किसानों को उनकी उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी दी जा रही है। खेती की लागत कम होने और फसलों के उचित दाम मिलने से किसानों की आय में बढ़ोतरी हो रही है, जिससे ग्रामीण जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं। प्राकृतिक खेती को अपनाने वाले किसानों को गेहूं, मक्का, हल्दी और जौ जैसी फसलों पर देश में सबसे अधिक एमएसपी प्रदान की जा रही है। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए मक्का का MSP ₹30 से बढ़ाकर ₹40, गेहूं का ₹40 से ₹60 और हल्दी का ₹90 प्रति किलो निर्धारित किया गया है।

मुख्यमंत्री सुक्खू की इस पहल के चलते अब तक प्रदेश के 48,685 किसानों ने प्राकृतिक खेती के लिए पंजीकरण करवाया है, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। विभिन्न जिलों में एमएसपी के तहत हजारों क्विंटल फसलें खरीदी जा चुकी हैं, और करोड़ों रुपये की प्रत्यक्ष लाभ अंतरण राशि किसानों के खातों में स्थानांतरित की गई है। रबी सीजन में 2135 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई, जबकि खरीफ सीजन में 3989 क्विंटल मक्का और 127.2 क्विंटल हल्दी की खरीद MSP पर सुनिश्चित हुई है।

किसान रूपचंद शर्मा, प्रकाश चंद और तारा कश्यप जैसे किसानों ने प्राकृतिक खेती से हुए लाभ साझा करते हुए बताया कि उन्हें एमएसपी के तहत उपज की बिक्री से सीधे आर्थिक फायदा हुआ है और वे अब गांव में अन्य किसानों को भी प्राकृतिक खेती के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि 88 विकास खंडों की 3615 पंचायतों से एक लाख किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ा जाए। इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ ग्रामीण आजीविका को भी नया बल मिल रहा है। हिमाचल में यह मॉडल न केवल किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में अहम है, बल्कि यह राज्य को देश में प्राकृतिक खेती और टिकाऊ कृषि के क्षेत्र में अग्रणी बना रहा है।

Plantation Drive Launched by Eco Task Force, Kufri Terriers

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Border Trade, Tourism Set for Revival in HP

In a landmark initiative to promote Astro-tourism in Himachal Pradesh's high-altitude cold desert region, CM Sukhu formally launched...

HPSDMA to Launch “SAMARTH–2025” in October

The Himachal Pradesh State Disaster Management Authority (HPSDMA) will launch its annual flagship awareness campaign “SAMARTH–2025” from 1st...

Mahila Nigam Enhances Loan Support for Women

In a significant decision aimed at empowering women through better financial support, the Board of Directors (BoD)...

हिमाचल में नशे के कारोबार पर जिला प्रशासन का प्रहार

जिला स्तरीय नार्को समन्वय केंद्र की समीक्षा बैठक मंगलवार को उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में बचत भवन...