राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास और जनशिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में आज यहां एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में भांग की खेती को वैध करने के लिए बनाए जा रहे ड्राफ्ट रूल्स पर गहन विचार-विमर्श हुआ।
बैठक के दौरान विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करने के बाद, ड्राफ्ट रूल्स में आवश्यक संशोधन करने का निर्णय लिया गया, जिसके बाद इसे मंत्रिमंडल की बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा।
बैठक में प्रधान सचिव विधि शरद कुमार लगवाल, सचिव बागवानी सी पालरासू, विशेष सचिव हरबंस सिंह ब्रसकोन, आयुक्त आबकारी और कराधान यूनुस, अतिरिक्त आयुक्त राजीव डोगरा, अतिरिक्त सचिव राजस्व बलवान चंद, संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार टाक, निदेशक कृषि डॉ. रविंद्र सिंह जसरोटिया और वरिष्ठ निजी सचिव तुलसी राम शर्मा भी उपस्थित थे।