April 22, 2025

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने युवाओं को नशे से दूर रहने का दिया आह्वान

Date:

Share post:

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने जिला शिमला के नारकण्डा में आयोजित 5वीं सिल्क रूट अल्ट्रा ट्रेल रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह आयोजन नशामुक्त हिमाचल अभियान के अंतर्गत हिमालयन एक्पीडिशन द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
राज्यपाल ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य ही नहीं बल्कि वर्तमान भी हैं। युवाओं को सही दिशा में ले जाना हम सभी की नैतिक जिम्मदारी है।

हिन्दुस्तान-तिब्बत मार्ग पर आयोजित इस दौड़ को हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग, इंडियन ऑयल, हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति और हिमईरा के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के 250 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, इसमें फ्रांस और जर्मनी से तीन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल हैं। 102 किलोमीटर लम्बी यह ट्रेल रन नारकण्डा से सराहन तक के प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर मार्ग पर आयोजित की जा रही है। इस दौड़ को चार वर्गों में बांटा गया है।

राज्यपाल ने कहा कि सिल्क रूट अल्ट्रा ट्रेल रन केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश की संस्कृति, प्रकृति और परम्पराओं से जुड़ने का एक अनूठा माध्यम है। यह ऐतिहासिक धरोहर को पुनर्जीवित करने और इको पर्यटन को बढ़ावा देने की एक सराहनीय पहल है। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से स्थानीय युवाओं के लिए रोज़गार और आर्थिक सशक्तिकरण के नए अवसर सृजित होने के साथ-साथ लोगों में पर्यावरण संरक्षण और नशे जैसी सामाजिक बुराई के प्रति जागरूता लाने में मदद मिलती है।

नशामुक्त हिमाचल के महत्व पर बल देते हुए राज्यपाल ने कहा कि नशा उन्मूलन केवल सरकार की ही जिम्मदारी नहीं बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इस सामाजिक बुराई को समाप्त करने के लिए आगे आने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नशे के विरूद्ध लड़ाई में समाज के सभी वर्गों के लोगों को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने युवाओं में नशे की बढ़ती हुई प्रवृति पर चिन्ता व्यक्त की और सभी से इस बुराई का समूल नाश के लिए योगदान देने का आह्वान किया ताकि देवभूमि हिमाचल की समृद्ध सांस्कृतिक पहचान को कायम रखा जा सके।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं कंमाडेंट जनरल होमगार्ड सतवंत अटवाल त्रिवेदी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह दौड़ नशा उन्मूलन के प्रति हिमाचल के लोगों की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने इस आयोजन के माध्यम से लोगों को नशामुक्ति का संदेश देने के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अभिषेक त्रिवेदी ने भी अपने विचार साझा किए और नशामुक्ति अभियान को प्रभावी बनाने के लिए समाज के सामूहिक प्रयासों पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा मिलती है।


इससे पूर्व, डॉ. अखिल शर्मा ने नशा करने के कारणों और उपचार पर विचार साझा किए। शिवालिक नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। हिमालयन एक्पीडिशन के सदस्य लक्ष्य ने इस आयोजन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। संस्थापक सदस्य अतुल मैहता ने राज्यपाल को सम्मानित किया और हेमन्त शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा, जिला के प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।



Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

शिक्षा, स्वास्थ्य और पशु चिकित्सा ढांचे में तेजी से हो रहा विकास: रोहित ठाकुर

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कोटखाई उपमंडल के अंतर्गत उबादेश क्षेत्र विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास किए। उन्होंने विधायक...

HP Ministers Slam JP Nadda Over Medical Device Park Allegations

Industries Minister Harshwardhan Chauhan and Technical Education Minister Rajesh Dharmani have hit back at Union Health Minister Jagat...

Himachal Organizes HIV Awareness Camps in Kullu & Una

Project Director of the Himachal Pradesh State AIDS Control Society Rajiv Kumar stated that four awareness camps on...

BJP Misusing Agencies, Scared of Rahul Gandhi: Naresh Chauhan

Principal Media Advisor to the Chief Minister, Naresh Chauhan negated the allegations of Leader of Opposition, Jai Ram...