कीकली ब्यूरो, 7 सितम्बर, 2019, शिमला
जला भाषा एवं संस्कृति कार्यालय षिमला द्वारा राजभाषा पखवाड़ा 2019 का आयोजन गेयटी थियेटर षिमला में किया गया। जिसमें अन्तविद्यालय प्रतियोगिताएं आयोजित की गई इन प्रतियोगिताओं में निबंध, सुलेख, प्रष्नोत्तरी व भाषण प्रतियोगिताएं प्रमुख रही। कार्यक्रम का ष्षुभारंम्भ सेवानिवृत भारतीय प्रषासनिक अधिकारी के. आर. भारती ने दीप प्रज्जवलित कर किया। जिला भाषा अधिकारी अलका कैंथला ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। इस आयोजन में षिमला के लगभग 20 सकूलों से 150 विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया व इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के. आर. भारती ने विजेता छात्रों को सम्मानित किया।
इन प्रतियोगिताओं के प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे छात्र-छात्राएं राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगें। निर्णायक मण्डल में प्रदेष के साहित्यकार सुदर्षन वषिष्ठ तथा इनके साथ गुप्तेष्वर उपाध्याय, सरोज बाला, अंजना भारद्वाज व उमा ठाकुर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्याक्रम के अंत में जिला भाषा अधिकारी अलका कैंथला ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, निर्णायक गण व समस्त छात्रों का धन्यवाद किया।