भारतीय सेना में भर्ती के इच्छुक युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर आने वाला है। सेना भर्ती कार्यालय, शिमला द्वारा अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन 17 से 24 नवम्बर 2025 तक प्रिथी मिलिटरी स्टेशन, अवेरीपट्टी, रामपुर बुशहर में किया जाएगा। इस भर्ती रैली में हिमाचल प्रदेश के शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिलों के युवा भाग ले सकेंगे।
इस संबंध में जिलाधीश शिमला अनुपम कश्यप ने बताया कि रैली के सफल आयोजन के लिए एसडीएम रामपुर, अमरेंदर सिंह नेगी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वे इस सप्ताह के भीतर संबंधित विभागों के साथ रैली स्थल का निरीक्षण कर सभी तैयारियों की समीक्षा करें।
रैली के संचालन को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। पुलिस विभाग को पर्याप्त बल, पीसीआर वैन, ट्रैफिक व्यवस्था, नाका एवं सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। लोक निर्माण विभाग को मैदान की बैरिकेडिंग, सफाई और अस्थायी शौचालयों की व्यवस्था करनी होगी, जबकि जल शक्ति विभाग को पानी की उपलब्धता और विद्युत विभाग को बिजली आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
एसडीएम रामपुर ने बताया कि रैली के दौरान एम्बुलेंस और चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी। साथ ही, शिक्षा और खेल विभाग के अधिकारी भी इस प्रक्रिया में सहयोग करेंगे। युवाओं के ठहरने के लिए पंचायत भवन, स्कूल भवन और धर्मशालाओं में व्यवस्था की जाएगी।
इसके अलावा, नगर परिषद रामपुर को साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस अहम बैठक में कर्नल मनीष सिंह, सूबेदार मेजर जी.एस. यादव, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।