राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को अन्तराष्ट्रीय स्तर का उत्कृष्ठ प्रशिक्षण एवं सुविधाएं प्रदान की जाएगी

0
504

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय स्तर पर  खिलाड़ियों को अन्तराष्ट्रीय स्तर का उत्कृष्ठ प्रशिक्षण एवं सुविधाएं प्रदान कर अधिमान दिया गया परिणामस्वरुप खिलाड़ियों ने ओलोम्पिक और पैराऔलोम्पिक खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। शहरी विकास आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इंदिरा गांधी खेल परिसर में आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतर महाविद्यालय महिला बॉक्सिंग स्पर्धा के उद्घाटन अवसर पर अपने संबोधन में ये विचार व्यक्त किए। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा प्रदेश में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए खेल प्रोत्साहन योजना आंरम्भ की गई है। इस योजना के तहत प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में खेल मैदानों का निर्माण किया जा रहा है। जिसके लिए 15 लाख रुपए की राशि प्रति मैदान निर्धारित की गई है। उन्होनें कहा कि खेल मैदानों के निर्माण से युवाओं की प्रतिभा को निखारने के साथ साथ उनके स्वास्थ्य की रक्षा एवं नशे से दूर रखने में सहायता मिलेगी।

उन्होनें कहा कि केन्द्रीय खेल एवं युवा सेवा तथा सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा खेल महाकुंभ का आयोजन कर ग्रामीण प्रतिभा को मंच प्रदान कर आगे लाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि शिमला नगर में भी जहां जहां स्थान मिल रहा है खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि प्रायः ये देखने को मिला है कि प्रत्येक क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों के मुकाबले आगे हैं। उन्होनें राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला को बॉक्सिंग प्रतिस्पर्धा के आयोजन करवाने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होनें अपनी ऐच्छिक निधि से आयोजकों को 51 हजार रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम में प्राचार्य राजकीय कन्या महाविद्यालय डा0 नवेन्दु शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय छात्रा बॉक्सिंग स्पर्धा में प्रदेश के विभिन्न 15 महाविद्यालयों की 62 छात्राएं भाग ले रही हैं। कार्यक्रम में उच्चतर शिक्षा परिषद अध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुनील गुप्ता, पीटीए अध्यक्ष एमआर भारद्वाज, विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक डा0 वीवी नेगी, अन्तर्राष्ट्रीय रेफरी एसके शांडिल तथा महाविद्यालय के शिक्षक वृंद अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Daily News Bulletin

Previous articleSpecial Campaign to Sensitize People on Importance of Mother-Child Health : Jai Ram Thakur
Next articleGovernor Presides over Convocation of Dr. Y.S. Parmar Horticulture and Forestry University Nauni

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here