शिमला : लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 19 मई को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर में 4-शिमला संसदीय क्षेत्र के पोस्टल बैलट और ईटीपीबीएस की गिनती को लेकर मतदान कर्मियों के लिए रिहर्सल का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा ने की।
इस रिहर्सल में 150 से अधिक मतदान कर्मियों ने भाग लिया जिसमें उन्हें पोस्टल बैलट और ईटीपीबीएस की गिनती को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। पोस्टल बैलट के बारे में नायब तहसीलदार निर्वाचन किशोर ठाकुर ने और ईटीपीबीएस के बारे आईटी के प्रबंधक विशाल ने मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान उपमण्डल दण्डाधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।