हिमाचल प्रदेश डाक परिमंडल द्वारा आयोजित वर्चुअल फिलेटली एगज़ीबिशन के दौरान हिमाचल तथा पंजाब राज्यों के स्कूली बच्चो के लिए करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित कर दिया गया है ।
स्टैम्प डिज़ाइन प्रतियोगिता में नीरज कुमार, जवाहर नवोदय विद्यालय, कुल्लू ने प्रथम तथा ईशान जैन, दयानन्द पब्लिक स्कूल शिमला एवम मिगुल, सावित्री पब्लिक स्कूल हमीरपुर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । ईशानी घोष, लोरेटों कान्वेंट स्कूल, शिमला, दिव्यान्श महाजन, सेंट एडवर्ड स्कूल शिमला, हेमंत सोनी, साई विद्या स्कूल रामपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में पलक वर्मा, कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल, कुल्लू ने प्रथम तथा अंशिका गर्ग, आनंद स्कूल परवानू एवम सूरज सोनी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भोटा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । वंश राणा, एस डी पब्लिक सीनियर सेक्ण्डरी स्कूल, सुशील कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मँझोली, लक्स मलिक, सैनिक स्कूल सुजानपुर टिहरा, दीपांशु शर्मा, सैनिक स्कूल सुजानपुर टिहरा, शैलजा सोनी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भोटा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
निबंध लेखन में शौर्य चानना, शिशु निकेतन मॉडल सीनियर सेक्ण्डरी स्कूल चंडीगढ़ ने प्रथम तथा सूरज सोनी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भोटा एवं धैर्य सूद, राजकीय मॉडल स्कूल sec 16-डी चंडीगढ़ ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । वैष्णवी ठाकुर, राजकीय उच्च विद्यालय मंझेली, प्रथा भल्ला, आनंद स्कूल परवानू , रीतिका राणा, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
स्पॉट पेंटिंग में रिदम सेठी, दयानन्द पब्लिक स्कूल शिमला ने प्रथम तथा ईशानी घोष, लोरेटों कान्वेंट स्कूल, शिमला एवं आयुषी शर्मा, डी ए वी मंडी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । आर्यन कश्यप, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देवठी, अंबिका सोनी, सावित्री पब्लिक स्कूल हमीरपुर, पल्लवी शर्मा, डी ए वी बनखंडी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
प्रतियोगिताओं का परिणाम वैबसाइट https://himpex.org पर भी देखा जा सकता है । विजेताओं को पुरस्कार राशि ऑनलाइन उनके डाकघर एवं आई.पी.पी.बी. बैंक खाते मे शीघ्र ही डाल दी जाएगी तथा प्रमाण पत्र डाक द्वारा प्रेषित किए जाएंगे ।