रिज मैदान पर गूंजे भजन और राम धुन, शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन

0
309

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर रिज मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विधानसभा कुलदीप सिंह पठानिया द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा देश के लिए महात्मा गांधी के संघर्षों व विचारों को याद किया गया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी सत्यनिष्ठा एवं अहिंसा के पुजारी थे व देश को आजाद करने के लिए महात्मा गांधी ने अहम भूमिका अदा की थी।

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के जीवन दर्शन को अपनाकर अनेक महापुरूषों ने अपने जीवन का उद्धार किया है तथा समाज को नई राह दिखाई है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज का दिवस उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों व सैनिकों को समरण करने का दिन है, जिन्होंने इस देश की आजादी व रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। हम सभी को उन महान् विभुतियों द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण कर आगे बढ़ना होगा।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों ने महात्मा गांधी और शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन धारण किया तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा भजन-गायन एवं राम धुन की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, विधायक शिमला शहरी हरीश जनारथा, उपाध्यक्ष वन विकास निगम केहर सिंह खाची, पूर्व सांसद एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नगर निगम महापौर सुरेन्द्र चौहान, उप-महापौर उमा कौशल, पार्षदगण, अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश राज्य कोऑपरेटिव बैंक देवेन्द्र श्याम, महाधिवक्ता अनूप रत्न, उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप, पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

रिज मैदान पर गूंजे भजन और राम धुन, शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन

Daily News Bulletin

Previous articleTB-Free India Mission: SJVN Leads the Charge with Ni-Kshay Pledge
Next articleTelangana Eyes 520 MW Mega Projects in Himachal

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here