कीक्ली रिपोर्टर, 20 मई, 2018, शिमला
अंतिम दिन रीगल रिंक में पदक की चाह में दौड़े स्केटर, हुनर के दम पर झटके इनाम ।
अंतिम दिन हरियाणा और हिमाचली स्केटर्स की रही धूम।
स्पोंसर की भूमिका निभा रहे ऐ यू स्माल फाइनेंस बैंक का दावा प्रदेश में खेल उत्थान के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका निभाएगा बैंक ।
राजधानी में इंडियन फाउंडेशन ऑफ़ आइस एंड रोलर स्केटिंग और डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में चल रही दो दिवसीय आल इंडिया ओपन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आज समापन हो गया । आखिरी दिन शिमला के रीगल रिंक में आयोजित हुई प्रतिस्पर्धा में हरियाणा और हिमाचली प्रतिभागियों ने जम कर प्रदर्शन किया । प्रतिस्पर्धा में देश के 7 राज्यों से आये प्रतिभागियों ने आखिरी दिन 72 स्थानों के लिए जदोजहद की ।
हरियाणा के होनहारों ने दूसरे दिन 72 स्थानों मे 25 स्थानों पर विजयी परचम लहराया तो वही हिमाचल के 19 प्रतिभागियों ने भी इनाम झटक कर अपनी प्रतिभा को दर्शाया । वही पंजाब 8 जबकि दिल्ली 9 स्थानों पर विजयी रही । वही यू पी, राज्यस्थान और महाराष्ट्र भी पदक तालिका में शामिल रहे । इस दौरान स्पोंसर की भूमिका निभा रहे ए यू स्माल फाइनेंस बैंक ने भविष्य में भी हिमाचल में खेल प्रतिभा प्रोत्साहन के लिए अग्रणी भूमिका निभाए जाने का दम भरा । बैंक क्लस्टर हेड हिमाचल सुनील भाटिया ने कीक्ली से अपने विचार साझा करते हुए कहा की खेलों के प्रति सरकार की शशक्त भूमिका का होना आवश्यक है । उन्होंने कहा की ए यू बैंक देश में 410 शाखाओ के साथ हिमाचल में भी पूर्व की 4 शाखाओं के अतिरिक्त अब जिला हेडक्वार्टर्स और रूरल एरिया में 5 अतिरिक्त शाखाएं खोलने जा रहा है और कस्टमर फ्रेंडली होने से और अन्य सुविधाओ के चलते बैंक बेहतर सर्विंग स्थिति में है ।
सुनील ने कहा की आज का युवा खेल गतिविधियों से दूर होता जा रहा है, इसलिए ए यू बैंक ने भविष्य में भी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत ऐसे आयोजनों में सहयोगातमक पथ पर अग्रसर रहेगा । इसके साथ ही आखिरी दिन प्रतियोगिता में स्केटर्स ने अपना पूरा हुनर दिखाते हुए इनाम झटक अपने प्रशिक्षकों के साथ साथ अपने राज्य का नाम भी रोशन किया।
आखिरी दिन हुई खेल प्रतिस्पर्धा में 500 मीटर में क्वैड में परीक्षित और रणवीर ने बाजी मारी ।
बॉयस अंडर 6 क्वैड में रुद्राक्ष, कायस्तव, आयां जीते ।
अंडर 6 इनलाइन में कृष्ण श्रीवास्तव, दैविक सरीन और युवराज I
अंडर 8 क्वैड में कुबेर, स्पर्श व् अविरक्त गुप्ता पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
अंडर 10 क्वैड में पार्थ, चिराग और दमन ने जीत हासिल की ।
अंडर 10 इनलाइन में मोक्ष, सारांश और भव्य जीते ।
अंडर 12 क्वैड के लिए परहनूर शिवम् और शक्षम जीते ।
अंडर 12 इनलाइन में दीपांशु, अजय और संदीप जीते ।
अंडर 14 क्वैड में सर्वोत्तम, करन और हर्ष और पार्थ जीते ।
अंडर 14 इनलाइन में गौरव, प्रियांश और अनिश ने बाजी मारी ।
अंडर 16 क्वैड में प्रशांत, सरबजीत, और जसकीरत जीते ।
अंडर 16 इनलाइन मे कवित बंसल, भवदीय और भव्य की जीत हुई, तो वही जतिन राघव, गर्विन और प्रशांत ने हरियाणा का नाम रोशन किया ।
इसी तरह 500 मीटर गर्ल्स प्रतिस्पर्धा अंडर 6 इनलाइन में हरनूर, विछाया और अदब ने हिमाचल का नाम रोशन किया ।
अंडर 8 क्वैड में पुष्टि, वृन्दा और हरजोत ने इनाम झटके ।
अंडर 8 इनलाइन में वृन्दा, प्रेज़ि, श्रद्धा और रेहमत जीती ।
अंडर 10 क्वैड में रिया, दृष्टि और हनिशा जीती ।
अंडर 10 इनलाइन में रीदमप्रीत, समायरा, पृथा औ जीती ।
अंडर 12 क्वैड में वृन्दा, चेरी, वषम आरण जीती ।
अंडर 12 इनलाइन में शैफाली, अंशिका और सिमरन जीती ।
अंडर 14 क्वैड में दिल्ली की अनीसा और ख़ुशी ने बाजी मारी ।
अंडर 14 इनलाइन के लिए गीतांजलि, ऋद्धि और यास्मीन मनकिरत विजयी रही ।
अंडर 16 क्वैड में गुरदीप कौर ने जबकि 16 वे इनलाइन में हिमाचल की नाव्या और वर्तिका ने जीत हासिल कर अपने अभिभावकों और हिमाचल का नाम रोशन किया । (See All Videos)