शिमला ग्रीष्मोत्सव के दूसरे दिन भी सांस्कृतिक रंग बिखरते नजर आए। ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान को समर्पित महा नाटी का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत किया गया, जिसमें शिमला शहरी और मशोबरा प्रोजेक्ट की लगभग 150 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा और अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश पुलिस ब्रास बैंड के जवानों ने अपनी मनमोहक धुनों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला से आए हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के सांस्कृतिक दलों ने पुलिस रिपोर्टिंग रूम और एमफीथिएटर में रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। इसके अलावा स्थानीय नृत्य दलों ने भी अपनी जीवंत प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।
ग्रीष्मोत्सव के इस आयोजन ने न केवल सांस्कृतिक विविधता को मंच दिया, बल्कि सामाजिक संदेश को भी प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया।