उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण (National Sample Survey – NSS) के 80वें दौर का क्षेत्रीय कार्य जुलाई 2025 से जून 2026 तक पूरे शिमला जिले में किया जा रहा है। यह सर्वेक्षण भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सामाजिक और आर्थिक आंकड़े एकत्रित करना है। एकत्र किए गए ये आंकड़े नीति-निर्माण और अनुसंधान कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
इस बार का सर्वेक्षण विशेष रूप से घरेलू पर्यटन व्यय (Domestic Tourism Expenditure Survey – DTES) पर केंद्रित है। इसमें नागरिकों से उनकी यात्राओं के उद्देश्य, प्रकार, ठहरने के तरीके, गंतव्य और यात्रा व्यय से संबंधित जानकारी एकत्रित की जाएगी। यह आंकड़े पर्यटन मंत्रालय को पर्यटन उपग्रह खाता (TSA) और यात्रा एवं पर्यटन विकास सूचकांक (TTOI) तैयार करने में मदद करेंगे, जिससे देश और प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र के विकास की दिशा तय की जा सकेगी।
उन्होंने बताया कि जिला सांख्यिकी कार्यालय शिमला के प्रशिक्षित अन्वेषक एवं पर्यवेक्षक आपके क्षेत्र के चयनित गाँवों और वार्डों में जाकर टैब एप्लीकेशन के माध्यम से डोर-टू-डोर जानकारी एकत्र करेंगे। टीम के सभी सदस्यों के पास आधिकारिक पहचान पत्र और प्राधिकार पत्र होंगे।
उपायुक्त ने जिले के नागरिकों से आग्रह किया कि वे सर्वेक्षण के दौरान सटीक और सही जानकारी प्रदान कर सहयोग करें। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सर्वेक्षण के दौरान प्राप्त सभी डाटा को पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा और इसे केवल सांख्यिकीय उद्देश्यों के लिए ही प्रयोग किया जाएगा। अनुपम कश्यप ने कहा कि नागरिकों के सहयोग से प्राप्त यह जानकारी हिमाचल प्रदेश के समग्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी।


