लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने रविवार को शोघी में नवनिर्मित पंचायत घर का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने आनंदपुर पंचायत में नए पंचायत भवन, वेद कॉलोनी शोघी में सामुदायिक भवन तथा कहला से लोहाला और आनंदपुर से भोग तक लिंक मार्गों का शिलान्यास भी किया।
शोघी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण और संतुलित विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने समाज में किसी भी प्रकार के ध्रुवीकरण और विभाजन से बचने का आह्वान करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है कि वे जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए निरंतर प्रयासरत रहें। संतुलित विकास ही बेहतर भविष्य की नींव रखता है।
मंत्री ने कहा कि नए पंचायत घर के निर्माण से ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और यहीं से विकास कार्यों को गति मिलेगी। उन्होंने पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश में एकरूपता के साथ नए पंचायत घरों का निर्माण एक सराहनीय पहल है।
उन्होंने जानकारी दी कि शोघी क्षेत्र राजधानी का प्रवेश द्वार है, ऐसे में यहां मूलभूत सुविधाओं का सुदृढ़ होना आवश्यक है। सीएचसी के निर्माण के लिए 13 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है और आगामी वित्त वर्ष में बजट आवंटन के बाद कार्य पूर्ण किया जाएगा। साथ ही सुन्नी-घनाहट्टी और शोघी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को सीबीएसई बोर्ड से जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर लगभग 1 करोड़ 75 लाख रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया।
मंत्री ने कहा कि फोरलेन निर्माण से पर्यावरण पर पड़ रहे प्रभाव को लेकर एनएचएआई के साथ समन्वय किया जा रहा है ताकि निर्धारित दायरे में ही कार्य हो। सड़कों की गुणवत्ता सुधारने के लिए सीजीएमबी तकनीक से करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत से मेटलिंग की जाएगी। उन्होंने शोघी व आनंदपुर पंचायत को विधायक निधि से पांच-पांच लाख रुपये देने तथा शोघी बाजार में ओवर फुट ब्रिज निर्माण की घोषणा भी की।
जनसभा के उपरांत मंत्री ने जन शिकायतें सुनीं और प्राथमिकता के आधार पर समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया तथा स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने मंत्री को सम्मानित किया।


