
हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति -जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बैठक 16 -03 -2025 को चैयरमैन हीरामणि भारद्वाज की अध्यक्षता में संपन्न हुई । जिला शिमला से बिंदी कल्याण को अध्यक्ष चयनित किया गया। कोऑर्डिनेटर सुमन गर्ग, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट चैतराम चौहान, वाइस प्रेसिडेंट पूरनचंद कश्यप ,वाइस प्रेसिडेंट मंगा सिंह जनरल सेक्रेटरी सावित्री कश्यप स्टेट कोऑर्डिनेटर राजेश कश्यप तथा सदस्य के रूप में सुमन गर्ग सावित्री कश्यप चेतराम चौहान शामिल किए गए ।
बिंदी कल्याण जो कि मूलतः कुपवी के रहने वाले हैं ने स्पष्ट किया यह गैर राजनीतिक संगठन है इसमें सभी धर्म सभी वर्गों के संघर्षशील व्यक्तित्व शामिल होकर जनसरोकार के कार्यों के प्रति सर्वस्व समर्पण की भावना से जुड़कर समाज कल्याण के कार्यों की इति श्री कर सकते हैं। वर्तमान समय में बिंदी कल्याण ने नशा उन्मूलन सामाजिक जन सरोकार ,महिला उत्थान ,नारी सशक्तिकरण और पिछड़ों की सेवा कर हर कार्य क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं इसी के चलते बिंदी कल्याण को जिला शिमला में अध्यक्ष पद के दायित्व से नवाजा गया।