केवल दस दिन के लिए स्कूल खोलने के खिलाफ व वार्षिक परीक्षाएं ऑनलाइन करने के लिए लोरेटो स्कूल तारा हॉल शिमला के अभिभावक छात्र अभिभावक मंच के बैनर तले एडीसी शिमला से मिले। उन्होंने स्कूल में कक्षाएं व वार्षिक परीक्षाएं ऑनलाइन करवाने की 13 नवम्बर 2021 की उच्चतर शिक्षा निदेशक हिमाचल प्रदेश की अधिसूचना को स्कूल में लागू करने की मांग की। एडीसी ने प्रदेश सरकार की अधिसूचना को स्कूल में लागू करवाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में छात्र अभिभावक मंच संयोजक विजेंद्र मेहरा,रंजीव कुठियाला,राम सिंह,सुरेश कुमार,विवेक कुमार,शोभा देवी,राजेश वर्मा,शिवानी,शशि,रश्मि,सुनील,आशीष,संजना,सुहानी,हरमीत,पवन सहित दर्जनों अभिभावक मौजूद रहे। छात्र अभिभावक मंच संयोजक विजेंद्र मेहरा ने तारा हॉल स्कूल में नौवीं कक्षा तक ऑनलाइन कक्षाएं व वार्षिक परीक्षाएं करवाने की मांग की है। उन्होंने तारा हॉल स्कूल में प्रदेश सरकार की ऑनलाइन कक्षाओं व परीक्षाओं के संदर्भ में अधिसूचना को सख्ती से लागू करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि अगर यह आदेश लागू न हुआ तो तारा हॉल स्कूल में अभिभावकों का आंदोलन तेज होगा। उन्होंने कहा कि इस आदेश में साफ अंकित है कि छात्रों को ऑनलाइन कक्षाओं व परीक्षाओं की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए परन्तु तारा हॉल स्कूल छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं का प्रबंध नहीं कर रहा है जिस कारण छात्र अपने पाठयक्रम को पूर्ण करने में पिछड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस तरह छात्र रोज़मर्रा की पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने सिर्फ दस से पन्द्रह दिन के लिए स्कूल खोलने के निर्णय का कड़ा विरोध किया है तथा सरकारी आदेश के अनुसार ऑनलाइन कक्षाएं व परीक्षाएं करवाने की मांग की है। उन्होंने स्कूल को केवल दस से पन्द्रह दिन के लिए खोलने के निर्णय को स्कूल प्रबंधन की अपरिपक्वता व संवेदनहीनता करार दिया है। उन्होंने कहा कि जब पूरा वर्ष ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से ही बच्चों ने पढ़ाई की है तो फिर वार्षिक परीक्षाएं व कक्षाएं ऑनलाइन करने में क्या दिक्कत है। इन दस दिनों के बाद स्कूल तीन महीने के लिए बन्द रहेगा तो फिर स्कूल सिर्फ वार्षिक परीक्षाओं व दस दिन की कक्षाओं के लिए खोलने का क्या तुक बनता है। उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र की वार्षिक परीक्षाएं बिल्कुल शुरू होने के कगार पर हैं अतः केवल वार्षिक परीक्षाओं व कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने का निर्णय अव्यवहारिक व अपरिपक्व है व तार्किक नहीं है। उन्होंने कहा है कि कोरोना का संक्रमण शिमला शहर में बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। स्कूलों में दर्जनों छात्र कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इस तरह स्कूलों में कक्षाओं व परीक्षाओं को लेकर अभिभावक व छात्र काफी घबराए हुए हैं। उन्होंने कहा कि जब छात्र व अभिभावक ही स्कूल में कक्षाओं व परीक्षाओं के लिए तैयार नहीं हैं तो फिर तारा हॉल स्कूल प्रबंधन कक्षाओं व परीक्षाओं के संदर्भ में क्यों जबरदस्ती कर रहा है।

Previous article50,000 Diabetic Patients Identified under Mukhyamantri Nirog Yojna across the State
Next article5th Aadhaar Seva Kendra in UP and 4 more such Kendras to be Launched soon : Rajeev Chandrasekhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here