हॉट वैदर टेबल टैनिस प्रतियोगिता के दूसरे दिन ब्वॉयज अंडर 15 वर्ग के फाइनल में शिमला के तनय रावत ने शिमला के ही युग ठाकुर को 11-9, 10-12, 11-6, 11-7 से हराकर खिताब अपने नाम किया। इससे पूर्व इस वर्ग के सैमीफाइनल मेें युग ठाकुर ने चंडीगढ़ के अंकुश को 11-7, 11-9, 12-10 से हराया, जबकि तनय रावत ने शिमला के अदवय को 11-7, 11-5, 13-11 से हराया। गर्ल्स अंडर 15 वर्ग के फाइनल में कांगड़ा की रुद्रांशी ने मंडी की सिमरन को 8-11, 12-10, 5-11, 11-7 व 11-8 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। इससे पहले इस वर्ग के सैमी फाइनल मेें रुद्रांशी ने लुधियाना की काव्या गुप्ता को 11-6, 11-3, 11-3 से हराया, जबकि सिमरन ने चंडीगढ़ की सानवी को 10-12, 11-7, 11-6, 9-11 व 11-7 से हराया।
ब्वॉयज अंडर 17 वर्ग के सैमीफाइनल में कांगड़ा के श्रेयांश ने शिमला के ज्योतिरादित्य को 11-5, 11-6, 11-6 से हराया, जबकि कांगड़ा के अथर्व ने कांगड़ा के ही स्वजन्या को 12-10, 11-9, 7-11 व 11-9 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसके पहले क्वाटर फाइनल मुकाबलों में स्वजन्या ने शिमला के नवेध्याम को 11-8, 12-10, 11-8 से, अथर्व ने कांगड़ा के रुद्र को 11-7, 11-9, 9-11, 11-6 से हराया। इसी तरह इस वर्ग के अन्य क्वाटर फाइनल मुकाबलों में ज्योतिरादित्य ने शिमला के अथर्व वर्मा को 7-11, 11-5, 11-9, 9-11 व 11-7 से, श्रेयांश ने शिमला के तनय रावत को 11-7, 11-6, 10-12 व 11-5 से हराया था। गर्ल्स अंडर 17 वर्ग के क्वाटर फाइनल मुकाबलों में कांगड़ा की योगिता ने कांगड़ा की ही सौम्या को 10-12, 11-7, 11-2, 7-11, 11-8 से हराया, जबकि शिमला की दिशिता नारंग ने शिमला की ही अर्शिया को 6-11, 11-6, 11-5, 11-4 से हराया, जबकि रुद्रांशी ने सिमरन को 10-12, 12-10, 11-6, 11-8 से और मंडी की भावप्रिता ने शिमला की परनिका कौशिक को 11-4, 11-7, 14-12 से हराया और सैमी फाइनल में प्रवेश किया। शिमला जिला टेबल टैनिस संघ के सचिव अभय लखनपाल व प्रैस सचिव सुदीप महाजन ने बताया कि इंदिरा गांधी राज्य खेल परिसर में चल रही यह प्रतियोगिता 26 अगस्त तक चलेगी।