लक्कड़ बाज़ार स्थित स्पेलिंग स्कूल, शिमला में आज रक्षाबंधन का पर्व पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक भावना के साथ मनाया गया। स्कूल परिसर में रक्षाबंधन के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चे रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे नजर आए और एक-दूसरे को राखी बाँधकर भाईचारे का संदेश दिया। पूरे विद्यालय में उत्सव का माहौल छा गया और बच्चों की मुस्कान एवं उल्लास ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या कुसुम कुठियाला ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह के पर्व बच्चों में संस्कृति, परंपरा और आपसी प्रेम की भावना को प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने कहा, “यह हमारे शिक्षकों और अभिभावकों की संयुक्त जिम्मेदारी है कि बच्चों में अच्छे संस्कार और सांस्कृतिक मूल्यों का बीजारोपण किया जाए।”
उन्होंने आगे बताया कि स्पेलिंग स्कूल में समय-समय पर विभिन्न राष्ट्रीय और पारंपरिक त्योहारों का आयोजन किया जाता है ताकि बच्चों को अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रीय पर्वों के प्रति जानकारी व जागरूकता प्राप्त हो सके।
Transport Department Achieves ₹1,236.53 Crore Revenue Milestone