रेडक्रॉस के उद्देश्य के अनुरूप जिला स्तरीय मेले में युवाओं, महिलाओं, बच्चों, विभिन्न विभागों, स्वयंसेवी एवं स्वैच्छिक संस्थाओं व खिलाड़ियों को सम्मिलित कर व्यापकता प्रदान की गई ताकि मेले के माध्यम से लोगों में सेवा भाव जागृत हो सके। यह विचार आज जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने रामपुर कॉलेज मैदान में आयोजित जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले के समापन अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि मेले में 100 दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित किए गए, जिसमें 32 व्हील चेयर, 38 वाकिंग स्टिक, 11 बैसाखियां, 17 श्रवण यंत्र तथा ब्रिल कैन 2 वितरित की गई। स्कूली छात्राओं को 200 स्वच्छता किट भी वितरित की गई।

उन्होंने बताया कि मेले में रक्तदान सेवा परिवार सोसायटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 40 लोगों ने रक्तदान किया जबकि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में 200 लोगों के स्वास्थ्य जांच तथा 150 लोगों की एचबी जांच और 200 लोगों की शुगर जांच की गई। विभिन्न विकासात्मक, सांस्कृतिक तथा समाज को विभिन्न विषयों के प्रति जागृति को दर्शाती हुई 10 झांकियों मंे 500 से अधिक कलाकार एवं स्वयंसेवियों ने संदेश सम्प्रेषित किया। उन्होंने बताया कि रस्सा कशी, वाॅलीबाॅल, मटका फोड़ प्रतियोगिता के साथ-साथ दो दिन में आयोजित सांस्कृतिक गतिविधियों में लगभग 2000 से अधिक खिलाड़ियों, कलाकारों, स्कूली बच्चों, महिला मण्डलों, स्वयं सहायता समूहों तथा युवक मण्डलों ने भाग लिया।

विभिन्न विभागों व स्वयं सहायता समूहों द्वारा 41 स्टाॅल मेला मैदान में स्थापित किए गए थे, जिसमें लोगों ने स्थानीय उत्पादों की खरीद के साथ-साथ विभिन्न विभागों की कल्याणकारी नीतियों की जानकारी प्राप्त की। एकीकृत बाल विकास परियोजना के तहत आयोजित बेबी शो, प्रश्नोत्तरी तथा नारा लेखन में बच्चों की भागीदारी भी काफी तादाद में रही। इसके अतिरिक्त हाफ मैराथन, फुल मैराथन तथा अन्य कार्यक्रम में लोगों की सहभागिता अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि रामपुर, रोहडू, चैपाल एवं डोडरा क्वार उपमण्डलों के दूर-दराज क्षेत्रों की स्कूली छात्राओं को स्वच्छता किटों का आबंटन किया गया। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने रैफल ड्राॅ भी निकाले। इस अवसर पर हिमको फैड के अध्यक्ष कौल नेगी, हिमफैड निदेशक नरेश चौहान, जिला महासु महामंत्री विजय गुप्ता, महिला मोर्चा अध्यक्ष दिशना भंडारी, पार्षद स्वाति बंसल, कांता नेगी, मनीषा मितल, पंचायत समिति सदस्य नीरा शर्मा, वरिष्ठ नेत्री नीना शर्मा, जूही नायल जस्टिस बोर्ड के सदस्य मनमोहन, उपमण्डलाधिकारी सुरेन्द्र मोहन, जिला कार्यक्रम अधिकारी ममता पाॅल तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Previous articleState Red Cross Organizes Blood Donation Camp on World Red Cross Day
Next articleAssociation Titles CM ‘A True Gentleman of Himachal Politics’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here