Keekli Reporter, 13th August, 2016, Shimla
शेमरोक रोजेज (Shemrock Roses) पत्रकार विहार नजदीक होटल एशिया दी डौन (Hotel Asia The Dawn) शिमला में स्वतन्त्रता दिवस समारोह का आयोजन बड़े धूम-धाम किया गया | इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज व लेफ्टिनेंट कर्नल अश्वनी ने विशेष रूप से भाग लिया तथा विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किये|
जिसमे सभी बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया| इस प्रतियोगिता में अमायरा, रेयाँश, आदीशक्ति, आइरेन, सिया मेहता, आरव ठाकुर, रेहान अंसारी, आइरा, सोहम, अंशुमन, श्रीया, वन्या, उज्जवल, अर्नव शर्मा, अनाया, अर्नव शाण्डिल, मन्नत, विवान, नंदिनी, दिवा व अनमोल ठाकुर ने विभिन्न वर्गों में पुरस्कार झटके |
इस अवसर पर निदेशक प्रीती चोटानी व प्रिंसिपल शैलजा अमरीक ने समस्त अभिवकों का स्वागत किया तथा बच्चों व अभिभावकों को मिठाइयाँ बांटी व कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सभी का आभार प्रकट किया तथा कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन बच्चों में देश भक्ति व देश प्रेम कि भावना पैदा करने के लिए किया जाना ज़रूरी है|
उलेखनिय है कि शेमरोक रोजेज (Shemrock Roses) प्ले स्कूल इन नन्हे नन्हे बच्चों के लिए ऐसे कार्यक्रमों का समय समय आयोजन करता रहता है|
Thank you so much KEEKLI