राजधानी शिमला के कच्चीघाटी के समीप पत्रकार विहार शेमरॉक रोजेंस स्कूल ने हिमाचल दिवस नईम के साथ मनाया गया । स्कूल की प्रधानाचार्य प्रीति चट्टानी ने बच्चो को बताया कि हिमाचल प्रदेश को 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस मनाया जाता है। इस दिन राज्य एक पूर्ण विकसित राज्य बन गया । मंडी, चंबा, महासू और सिरमौर के चार जिलों को दो दर्जन से अधिक-रियासतो के साथ एकीकृत किया गया , जिसमे 1948 में केंद्र शासित 1971 मे हिमाचल प्रदेश अपनी राजधानी के रूप में शिमला के साथ भारत का 18 वा राज्य बन गया। उस दिन से हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक जिलो में लोग हिमाचल दिवस बड़े धूम – धाम के साथ मनाते है शेमरॉक रोजेंस स्कूल में भी बच्चो ने एक को मिठाई शिवलाई तथा एको दूसरे को हिमाचल दिवस के कार्ड वितरित किए।

Previous articleFiction Treasure Trove — 2022: Meet The Jurors
Next articleसनरॉक प्ले स्कूल शिमला में बैसाखी व हिमाचल दिवस का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here