आज दिनांक 28 सितंबर को शिमला के खलीनी स्थित शिमला पब्लिक स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिमला शहरी क्षेत्र के विधायक हरीश जनारथा को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।
विधायक जनारथा के विद्यालय आगमन पर स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। समारोह के दौरान विधायक जी ने शिक्षा एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में स्थानीय पार्षद चमन जी, समाजसेवी ज्ञान शास्त्री एवं युवा नेता ईशु ठाकुर भी उपस्थित रहे।
मंच से संबोधित करते हुए विधायक हरीश जनारथा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और सभी को वार्षिक समारोह की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने शिक्षा और संस्कारों के संतुलन की आवश्यकता पर बल देते हुए विद्यालय प्रबंधन की सराहना की।