September 22, 2025

शिक्षा मंत्री की घोषणाओं से चौपाल को नई रफ्तार

Date:

Share post:

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने अपने चौपाल विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान बम्टा में आयोजित तीन दिवसीय बम्टा उत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के प्रति अपने भावनात्मक जुड़ाव को व्यक्त करते हुए कई विकास योजनाओं की घोषणाएं कीं और स्थानीय जनता को आश्वस्त किया कि क्षेत्र के विकास में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

घोषणाएं और विकास कार्य:

  • बम्टा स्कूल खेल मैदान के निर्माण के लिए ₹10 लाख की टोकन राशि की घोषणा।

  • उत्सव आयोजन के लिए क्लब को ₹1 लाख की सहायता राशि दी गई।

  • मडावग स्कूल भवन के लिए अतिरिक्त ₹30 लाख की घोषणा। कुल स्वीकृत राशि अब ₹1.70 करोड़।

  • मडावग-पंथा सड़क निर्माण की स्वीकृति, जो दो विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ेगी।

स्वास्थ्य और पशुपालन में निवेश:

  • ₹89 लाख की लागत से बने बम्टा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण।

  • पशु औषधालय बम्टा का शिलान्यास।

  • घोषणा कि चौपाल में जल्द ही आदर्श स्वास्थ्य संस्थान स्थापित किया जाएगा।

कृषि और बागवानी को प्रोत्साहन:

  • दूध पर MSP: गाय के दूध ₹51/लीटर और भैंस के दूध ₹61/लीटर।

  • प्राकृतिक खेती उत्पादों की सरकारी खरीद: गेहूं ₹60/किलो, मक्का ₹40/किलो, कच्ची हल्दी ₹90/किलो।

  • सेब उत्पादकों को राहत: ₹153 करोड़ की राशि जारी, ₹1.50/किलो की MSP बढ़ोतरी।

शिक्षा में प्रदेश की प्रगति:
शिक्षा मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय मूल्यांकन सर्वेक्षण (NAS) में हिमाचल प्रदेश देश में 5वें स्थान पर पहुंचा है, जबकि ASER रिपोर्ट में राज्य ने लर्निंग और रीडिंग में देश में प्रथम स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की नीतिगत प्रतिबद्धता और मजबूत इच्छाशक्ति का परिणाम है।

खेल और संस्कृति को बढ़ावा:
बम्टा उत्सव के तहत वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की टीमों ने हिस्सा लिया। छात्रों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को सराहते हुए मंत्री ने ₹15,000 की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।

स्थानीय नेतृत्व और स्वागत:
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस समिति के संगठन महासचिव रजनीश किमटा सहित विभिन्न स्थानीय नेताओं व अधिकारियों ने शिक्षा मंत्री का स्वागत किया और क्षेत्र की मांगों से उन्हें अवगत कराया।

Strict Action Under Dam Safety Act: Negi

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

गुम्मा में ग्रैंड पेरेंट्स डे पर सजी यादों की महफिल

सनरॉक प्ले स्कूल, गुम्मा में ग्रैंड पेरेंट्स डे का आयोजन बड़े उत्साह और पारिवारिक warmth के साथ किया...

सीबीएसई की पहल: छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर फोकस

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के तत्वावधान में डीएवी सीपीएस गजेड़ी, ठियोग में "" विषय पर एक दिवसीय...

HPFS Constitutes the State Executive Committee to Promote Forest Conservation

The Himachal Pradesh Forest Service (HPFS) Welfare Association has successfully elected its new State Executive Committee for the...

इंद्रजीत: पहाड़ी संस्कृति के संरक्षक

हिमाचली लोक संस्कृति के संवाहक और प्रसिद्ध लोक गायक इंद्रजीत ने शनिवार को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से...