शिक्षा मंत्री की घोषणाओं से चौपाल को नई रफ्तार

0
275

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने अपने चौपाल विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान बम्टा में आयोजित तीन दिवसीय बम्टा उत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के प्रति अपने भावनात्मक जुड़ाव को व्यक्त करते हुए कई विकास योजनाओं की घोषणाएं कीं और स्थानीय जनता को आश्वस्त किया कि क्षेत्र के विकास में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

घोषणाएं और विकास कार्य:

  • बम्टा स्कूल खेल मैदान के निर्माण के लिए ₹10 लाख की टोकन राशि की घोषणा।

  • उत्सव आयोजन के लिए क्लब को ₹1 लाख की सहायता राशि दी गई।

  • मडावग स्कूल भवन के लिए अतिरिक्त ₹30 लाख की घोषणा। कुल स्वीकृत राशि अब ₹1.70 करोड़।

  • मडावग-पंथा सड़क निर्माण की स्वीकृति, जो दो विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ेगी।

स्वास्थ्य और पशुपालन में निवेश:

  • ₹89 लाख की लागत से बने बम्टा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण।

  • पशु औषधालय बम्टा का शिलान्यास।

  • घोषणा कि चौपाल में जल्द ही आदर्श स्वास्थ्य संस्थान स्थापित किया जाएगा।

कृषि और बागवानी को प्रोत्साहन:

  • दूध पर MSP: गाय के दूध ₹51/लीटर और भैंस के दूध ₹61/लीटर।

  • प्राकृतिक खेती उत्पादों की सरकारी खरीद: गेहूं ₹60/किलो, मक्का ₹40/किलो, कच्ची हल्दी ₹90/किलो।

  • सेब उत्पादकों को राहत: ₹153 करोड़ की राशि जारी, ₹1.50/किलो की MSP बढ़ोतरी।

शिक्षा में प्रदेश की प्रगति:
शिक्षा मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय मूल्यांकन सर्वेक्षण (NAS) में हिमाचल प्रदेश देश में 5वें स्थान पर पहुंचा है, जबकि ASER रिपोर्ट में राज्य ने लर्निंग और रीडिंग में देश में प्रथम स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की नीतिगत प्रतिबद्धता और मजबूत इच्छाशक्ति का परिणाम है।

खेल और संस्कृति को बढ़ावा:
बम्टा उत्सव के तहत वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की टीमों ने हिस्सा लिया। छात्रों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को सराहते हुए मंत्री ने ₹15,000 की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।

स्थानीय नेतृत्व और स्वागत:
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस समिति के संगठन महासचिव रजनीश किमटा सहित विभिन्न स्थानीय नेताओं व अधिकारियों ने शिक्षा मंत्री का स्वागत किया और क्षेत्र की मांगों से उन्हें अवगत कराया।

Strict Action Under Dam Safety Act: Negi

Daily News Bulletin

Previous articleStrict Action Under Dam Safety Act: Negi
Next articleहिमाचल में वैध भांग खेती पर समीक्षा बैठक
Keekli Bureau
Dear Reader, we are dedicated to delivering unbiased, in-depth journalism that seeks the truth and amplifies voices often left unheard. To continue our mission, we need your support. Every contribution, no matter the amount, helps sustain our research, reporting and the impact we strive to make. Join us in safeguarding the integrity and transparency of independent journalism. Your support fosters a free press, diverse viewpoints and an informed democracy. Thank you for supporting independent journalism.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here