शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कोटखाई उपमंडल के उबादेश क्षेत्र के दौरे के दौरान 1.40 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजकीय उच्च विद्यालय बघाल के नए भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने स्थानीय लोगों को बधाई देते हुए कहा कि इस नए भवन से क्षेत्र में शैक्षणिक गतिविधियों को मजबूती मिलेगी और छात्रों को घर के पास ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध होगी।
जनसभा को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने बताया कि उबादेश क्षेत्र उनके विधानसभा क्षेत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसका उनसे भावनात्मक संबंध भी है, जिसकी नींव पूर्व मुख्यमंत्री ठाकुर रामलाल के समय में पड़ी थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उबादेश क्षेत्र में विकास के कई नए आयाम स्थापित हुए हैं।
उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों में क्षेत्र में 19 नई सड़कों को स्वीकृति मिली है, जिनमें से 4 सड़कें केवल क्यारवी पंचायत में हैं। इसके साथ ही दो और सड़कों को इस सप्ताह स्वीकृति प्रदान की जाएगी। उन्होंने जानकारी दी कि 2.57 करोड़ रुपये से मातलू–सराह–बघाल सड़क का उन्नयन, 4.76 करोड़ रुपये से मेलठ–कुइनल–कलबोग सड़क और 6.73 करोड़ रुपये से बनाड़ीगढ़–सुंदरनगर मार्ग के प्राकलन तैयार कर NABARD को भेजे गए हैं। लोअर चौगन से लोअर गिलाह सड़क को एक माह में स्वीकृत करने के आदेश भी जारी किए गए हैं।
शिक्षा और अन्य बुनियादी सुविधाओं का जिक्र करते हुए ठाकुर ने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण हो रहा है, जिनमें रामनगर भी शामिल है। वहीं बाघी में पशु औषधालय के भवन और कलबोग में 2.55 करोड़ रुपये से विद्यालय भवन का 50% कार्य पूरा हो चुका है। चमेन में अग्निशमन केंद्र का निर्माण भी जारी है।
दौरे से पहले शिक्षा मंत्री ने चौगन कुल्टी में क्यारवी–रियोघाटी सड़क पर भूस्खलन से हुए नुकसान का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सड़क को तत्काल बहाल करने और तकनीकी रूप से सर्वोत्तम समाधान लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 की भारी वर्षा से क्षेत्र में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।
बाद में ठाकुर ने ग्राम पंचायत क्यारवी के मकराड़ा–मंगलोटी–क्यारवी क्षेत्र में 48 लाख रुपये से निर्मित पेयजल योजना का लोकार्पण किया। यह योजना ग्रामीणों को नियमित, स्थायी और वैकल्पिक जलापूर्ति सुनिश्चित करेगी।



