शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज चौपाल में 7 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित ग्रामीण आजीविका केंद्र का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण आजीविका केंद्र से यहां पर प्रशिक्षण प्राप्त कर स्थानीय युवा अपने उत्पाद तैयार कर स्वरोजगार हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि भवन का निर्माण आधुनिक सुविधाओं से पूर्ण किया गया है जिससे ग्रामीण परिवेश में रहने वाले युवाओं को स्वरोजगार प्रशिक्षण की सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आईटीआई एवं खंड विकास अधिकारी कार्यालय को आजीविका भवन के साथ लिंक करने के भी निर्देश दिए ताकि भवन का सदुपयोग हो सके और युवाओं को प्रशिक्षण प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि भवन में छात्रों के लिए हॉस्टल सुविधा, प्रैक्टिकल क्लासरूम, कंप्यूटर प्रयोगशाला, पार्किंग आदि सुविधाएं मौजूद हैं। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने भवन का निरीक्षण भी किया।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव रजनीश किमटा, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन मेहता, नगर पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रमोहन ठाकुर, उपमंडल दंडाधिकारी चौपाल नारायण चौहान, महाप्रबंधक कौशल विकास निगम डॉ सुनील ठाकुर सहित विभागीय अधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Rare and Captivating Radio Interview

Previous articleCM Addresses ‘Purani Pension Aabhar Rally’ At Dharmshala
Next articleHP Daily News Bulletin 08/05/2023

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here