शिमला के मशोबरा ब्लाॅक के तहत आने वाले राजकीय उच्च पाठशाला धाली में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पाठशाला के मुख्याध्यापक राकेश वर्मा की अगवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल परिसर में फलदार और औषधीय पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम में शिक्षकों के साथ-साथ बच्चों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया।


यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ शिक्षिका रमा डोगरा ने बताया कि पौधों का मानव जीवन में महत्व बहुत ज्यादा है। प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए कितने भी प्रयास किए जाएं लेकिन यदि धरती पर पौधों की भरमार होगी तो इन आपदाओं का इतना असर नहीं होगा। रमा डोगरा ने बताया कि पौधारोपण के दौरान फलदार पौधों में आम, लीची, पपीता, लोकाट और नींबू आदि के पौधे लगाए गए जबकि औषधीय पौधों में आंवला, बहेड़ा, अर्जुन आदि के पौधे रोपित किए गए।
उन्होंने बताया कि बच्चों को इस दौरान पौधों के संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई ताकि बच्चे इन पौधों की रक्षा और देखभाल नियमित तौर पर करें। इस कार्यक्रम में मुख्याध्यापक राकेश वर्मा, रमा डोगरा, अंजूबाला और पूनम आदि मौजूद थे।