June 18, 2025

शिमला ग्रामीण के विकास से पर्यटन को मिलेगा बड़ा बढ़ावा, जानें क्या हैं नए बदलाव

Date:

Share post:

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार हर गांव को सड़क सुविधा प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। सरकार के निर्णयानुसार अब नई सड़क निर्माण के लिए राजस्व दस्तावेज लोक निर्माण विभाग के नाम करने की जिम्मेवारी पंचायत प्रतिनिधियों की होगी। 

विक्रमादित्य सिंह आज शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की थाची पंचायत में थाची-रेहाना सड़क पर 1.13 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित किए गए पुल, 20 लाख रुपए की लागत से निर्मित पंचायत सामुदायिक भवन थाची, 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित सामुदायिक केंद्र शालीघाट तथा 13 लाख रुपए की लागत से निर्मित शाहली से नलाओं एंबुलेंस सड़क का शुभारंभ करने के उपरांत थाची में जनसभा को संबोधित करते हुए जानकारी दे रहे थे। 

उन्होंने कहा कि सबका साथ–सबका विकास करना सरकार की प्रतिबद्धता है और इसी उद्देश्य के साथ पूरे प्रदेश का समान विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत देवी-देवताओं के आशीर्वाद से सामाजिक संस्थाओं, पंचायत प्रतिनिधियों, बीडीसी तथा जिला परिषद सदस्यों का विकास के क्षेत्र में भरपूर सहयोग एवं योगदान रहता है जोकि क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने भविष्य में निर्मित की जाने वाली सभी छोटी-बड़ी सड़कों के निर्माण से पहले सड़क में आने वाली जमीन के राजस्व दस्तावेज तैयार करने का निर्णय लिया है जिसे एकत्रित करने के लिए स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ गांव के लाभान्वित लोगों का भी सहयोग लिया जाएगा ताकि बेवजह सड़क निर्माण के लिए स्वीकृत राशि लंबित पड़ी न रहे। उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सकारात्मक सोच के साथ काम कर क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

दो वर्षों के दौरान शिमला ग्रामीण विस क्षेत्र में 350 करोड़ विभिन्न विकास कार्यों के लिए स्वीकृत

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से इन दो वर्षों के दौरान शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 350 करोड से अधिक राशि विभिन्न विकास कार्यों के निर्माण के लिए स्वीकृत की गई है जिनमे से अधिकतर विकास योजनाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि दाढ़गी जॉन में लगभग 40 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के निर्माण जारी हैं जिसमें 5.50 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित शिमला-मढ़ोड़घाट सड़क की अपग्रेडेशन का कार्य जारी है। इसी तरह माँदरी देलग सड़क, बघार रुगनाला सड़क तथा धामी से थाची सड़क की अपग्रेडेशन शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण के अंतर्गत प्रदेश में 1500 किलोमीटर अतिरिक्त सड़कों का निर्माण किया जाएगा जिसमें कच्ची सड़कों को पक्का किया जाना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि थाची से रेहाना संपर्क सड़क को पक्का करने के लिए कार्य योजना तैयार कर आगामी गर्मियों में इसे पक्का किया जाएगा। उन्होंने थाची में कोऑपरेटिव बैंक की शाखा खोलने तथा अस्थाई रूप से कृषि विक्रय केंद्र खोलने का आश्वासन भी दिया।

उन्होंने कहा कि थाची स्कूल के नए भवन निर्माण के लिए 30 लाख रुपए की राशि खर्च की जा रही है जिसका निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि स्कूल भवन निर्माण को समय अवधि के भीतर पूर्ण किया जाएगा और यदि अतिरिक्त राशि की आवश्यकता पड़ती है तो उसे भी स्वीकृत कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि थाची पंचायत के सामुदायिक भवन के ऊपरी मंजिल पर भी एक बड़ा हॉल निर्मित किया जाएगा तथा पंचायत के प्रांगण को पॉली कार्नेट शीटों की छत लगाई जाएगी जिसके लिए उन्होंने बीडीओ बसंतपुर को प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र थाची को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि 105 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित की जा रही घरोग घंडल उठाऊ पेयजल योजना से छूटे हुए गांवों के लिए अलग से कार्य योजना तैयार की जा रही है ताकि हर घर को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो सके।

इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष बसंतपुर ब्लॉक कर्मचंद, उपाध्यक्ष प्रकाश कमल, पंचायत समिति अध्यक्ष टुटू ब्लॉक सरोज शर्मा, अध्यक्ष नगर पंचयात सुन्नी प्रदीप शर्मा, निदेशक एपीएमसी प्रदीप वर्मा, राज्य कांग्रेस महासचिव चंद्रशेखर शर्मा, पार्टी प्रभारी मुकुल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्मा,  महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष निर्मला ठाकुर, अध्यक्ष युवा कांग्रेस अरुण ठाकुर, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप वर्मा, एसडीएम शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर, बीडीओ बसंतपुर स्पर्श शर्मा, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी राजेश अग्रवाल, अधिशासी अभियंता आईपीएच कपिल, अधिशासी अभियंता बिजली बोर्ड जयचंद, पंचायत समिति सदस्य लोकचंद ठाकुर, योगराज, मधु एवं फूलवती, थाची पंचायत की प्रधान लाजवंती, उपप्रधान मनोहर लाल वर्मा, सहित नेहरा, चलाहल, कोटला, देवनगर, चनावग पंचायत के प्रधान एवं अन्य समस्त पंचायत प्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

शिमला ग्रामीण के विकास से पर्यटन को मिलेगा बड़ा बढ़ावा, जानें क्या हैं नए बदलाव

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Savitri Thakur Highlights 11 Years of Women-Child Welfare Gains

Minister of State for Women and Child Development, Savitri Thakur, visited the Sethi Nagar Anganwadi Centre in Indore,...

Governor Shukla Launches Anti-Drug Drive in Dodra-Kwar

In a historic outreach to the remote Dodra-Kwar region of Shimla district, Himachal Pradesh Governor Shiv Pratap Shukla...

CM Announces Development Bonanza for Anni Sub-Division

Chief Minister Sukhu, reaffirming the state government’s commitment to rural development, announced a slew of developmental projects worth...

Himachal Leads with Village-Centric Development

Driven by Mahatma Gandhi’s belief that “the soul of India lives in its villages,” HP CM Sukhu has...