March 9, 2025

शिमला ग्रीष्मोत्सव 2025: नए मंच और गतिविधियों के साथ पर्यटकों का स्वागत

Date:

Share post:

अंतर्राष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव 2025 इस वर्ष 01 से 05 जून तक ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित किया जाएगा।
यह जानकारी शिमला ग्रीष्मोत्सव समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आज यहां बचत भवन में शिमला ग्रीष्मोत्सव के आयोजन के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

अनुपम कश्यप ने बताया कि इस वर्ष शिमला ग्रीष्मोत्सव के दौरान सभी गतिविधियां ड्राइव अगेंस्ट ड्रग्स थीम पर आयोजित होंगी ताकि शिमला सहित प्रदेश में बढ़ रहे नशे के विरूद्ध युवाओं को जागरूक किया जा सके। अन्य देशों के सांस्कृतिक दल भी देंगे प्रस्तुतियां
उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय शिमला ग्रीष्मोत्सव के दौरान हर दिन स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अतिरिक्त शाम को सुप्रसिद्ध कलाकारों की आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी।

इसके अतिरिक्त, इस वर्ष हास्य कवि सम्मेलन, कव्वाली, लोक संस्कृति से संबंधित गतिविधियां भी आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय दशहरा मेला कुल्लू और अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मण्डी की तर्ज पर अन्य देशों के सांस्कृतिक दलों को भी आमंत्रित करने के प्रयास किए जाएंगे। इसी प्रकार एनजेडसीसी पटियाला के माध्यम से विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक दल भी प्रत्येक दिन अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

शिमला के बाज़ारों को पूर्व रूप में लाने के किए जाएंगे प्रयास,अनुपम कश्यप ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला के दौरान शिमला शहर के बाज़ारों को भी पूर्व रूप में लाने के प्रयास किए जाएंगे ताकि पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को भी इनकी विशेषताओं से अवगत करवाया जा सके।

उन्होंने कहा कि पूर्व में शिमला के बाजार विभिन्न वस्तुओं के लिए विशेष रूप से जाने जाते थे परन्तु समय के साथ इनकी पहचान फिक्की पड़ गई है, जिसे फिर से उसी स्वरूप में लाने की आवश्यकता है। रिज पर दूसरी जगह लगाया जाएगा मंच उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष ग्रीष्मोत्सव के दौरान स्टेज ऐतिहासिक रिज मैदान पर दूसरी जगह बनाने के प्रयास किए जाएंगे।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को रिज मैदान पर चल रहे निर्माण कार्य को अप्रैल माह के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि आयोजन को लेकर तैयारियां समय रहते आरम्भ की जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मोत्सव के दौरान चित्रकला व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, सड़क सुरक्षा जागरूकता, प्राकृतिक फ्लावर शो इत्यादि का भी आयोजन किया जायेगा। इस दौरान हेल्दी बेबी कम्पटीशन का भी आयोजन होगा।

इसके अतिरिक्त हिमाचली फूड फेस्टिवल का आयोजन भी किया जायेगा। उपायुक्त ने कहा कि शिमला ग्रीष्मोत्सव एक बेहद प्रतिष्ठित कार्यक्रम है, जिसका इंतजार शिमला सहित अन्य राज्यों के लोग हर वर्ष बेसब्री से करते हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष कम समय के बावजूद भी शिमला ग्रीष्मोत्सव का आयोजन अच्छे तरीके से किया गया तथा उन्हें पूर्ण विश्वास है कि इस वर्ष भी सभी विभाग परस्पर तालमेल से इस उत्सव को और बेहतर ढंग से आयोजित करने में जिला प्रशासन का सहयोग करेंगे।

इसके अतिरिक्त, उन्होंने ग्रीष्मोत्सव में अधिक से अधिक गतिविधियों का आयोजन करने के लिए सभी अधिकारियों को अभी से अपनी तैयारी आरम्भ करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने जिला युवा सेवाएं व खेल अधिकारी को इस दौरान विभिन्न खेल गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने रोलर स्केटिंग व टेबल टेनिस को विशेष रूप से खेल गतिविधियों में शामिल करने को कहा।

स्मारिका व कॉफी टेबल बुक का होगा विमोचन,उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव 2025 को लेकर एक स्मारिका तथा कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया जाएगा, जिसमें शिमला से संबंधित पुरानी तस्वीरों को शामिल किया जाएगा।

सहायक आयुक्त गोपाल चंद शर्मा ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया और क्रमवार मदों को प्रस्तुत किया। बैठक में आयुक्त नगर निगम शिमला भूपेन्द्र अत्री, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ज्योति राणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र 2025: शिमला में कानून व्यवस्था को लेकर सुरक्षा योजना

हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र-2025 के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी कानून व्यवस्था को बनाए...

जयराम ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को किया सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा शिमला के कालीबाड़ी में आयोजित...

CM Sukhu Lays Foundation Stone for Maharana Pratap Memorial in Shahpur

Chief Minister Thakur Sukhvinder Singh Sukhu laid the foundation stone of the Veer Shiromani Maharana Pratap Memorial Building...

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शिमला में महिला सशक्तिकरण और नशे के खिलाफ जागरूकता

गेयटी थिएटर में मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का उद्देश्य...