June 24, 2025

शिमला जिला प्रशासन ने यातायात सुधार के लिए मांगे आम जनता से सुझाव

Date:

Share post:

शिमला शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जिला प्रशासन ने आम जन से सुझाव आमंत्रित किए है। यह सुझाव लिखित रूप में उपायुक्त शिमला के कार्यालय में अथवा ईमेल admlo-sml-@nic.in के माध्ययम से 25-11-2024 दे सकते है

इसी के साथ ही उपायुक्त ने एडीएम लॉ एंड ऑर्डर शिमला की अध्यक्षता में विशेष समिति का गठन किया गया है , जिसमें डीएसपी ट्रैफिक, आर टी ओ परिवहन विभाग, महा प्रबंधक ऑपरेशन एच आर टी सी और सहायक आयुक्त नगर निगम के अधिकारी शामिल होंगे। यही कमेटी आम जन के सुझावों पर अपनी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी। आम जन मुख्य तौर स्पीड, रेड लाइट्स, सर्कुलर व अन्य संकरे मार्गों पर वन वे, स्टॉपेज, ट्रैफिक जाम से निजात और भारी वाहनों के आवागमन के बारे में अपने सुझाव दे सकते है। इसके साथ ही सभी स्कूल बसों एवं स्कूल टैक्सियों के संचालन के लिए भी आम जन सुझाव आमंत्रित है

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि शिमला शहर पर दिन प्रतिदिन वाहनों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे मेें पिछले कुछ समय से शिमला शहर में यातायात चुनौतियां बढ़ती जा रही है। शहर में प्रवेश करने के लिए मुख्यता 4 मुख्यद्वार प्रवेश है। इनमें शिमला- मंडी रोड जो कि टूटू बालूगंज होते हुए सर्कुलर रोड़ में मिलता है। चंडीगढ़- सोलन – शोघी रोड़़, उपरी शिमला से शिमला शहर को जोड़ने वाला रोड जो कि ढली में मिलता है। वहीं करसोग – ततापानी सुन्नी शिमला रोड़ ढली में मिलता है। इसके उपरान्त इन चारों मुख्य द्वार से शहर की एकमात्र सर्कुलर रोड इन चारों मुख्य सड़कों के वाहनों से आवागमन हो रहा है।

इस सर्कुलर रोड़ पर शहर के सभी गणमान्य लोग, अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली बच्चे व शहर के सभी कारोबारी लोग व सैलानी, सरकारी बसों, निजी बसों व अपने निजी वाहनों से हर रोज सफर करते है। सर्कुलर रोड के अतिरक्त शहर में प्रतिबंधित सड़के है, जिस पर बिना परमिट वाहनों की आवाजाही मान्य नहीं है। ऐसे में सर्कुलर सड़क पर इतनी अधिक तादाद में यातायात सुचारू रूप से चलाना चुनौती बनता जा रहा है, जिस वजह से आम जनता को अपने गन्तव्य स्थल तक आने जाने वाले लोगों को अपने गंतव्य में पहुंचने में हर रोज देरी हो रही है। परिणामस्वरूप, आपातकालीन वाहन, स्कूली बच्चे व सभी कर्मचारीयों को हर रोज अपने गन्तव्य स्थल तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।.

वर्तमान में शिमला शहर, शिमला ग्रामीण और आरटीओ शिमला के तहत पंजीकृत वाहनों की संख्या 1 लाख 21 हजार 437 है। इसके अतिरिक्त प्रदेश भर के करीब 50 हजार वाहन शहर में है। वहीं रोजाना पांच से छह हजार वाहनों को आवागमन रोजाना शहर में है। षहर के बालूगंज, एमएलए क्रासिंग, 103 टनल, ओल्ड बेरियर, शोघी बाजार, विधानसभा क्रासिंग, विक्ट्री टनल, नियर लिफट, खलीनी चैक, सैंड एडवर्ड चैक, संजौली चैक, ढली चैक, मशोबरा बाइफरकेशन, ऑकलैंड टनल, ताराहाॅल, ढली, बीसीएस, कसुम्पटी चौक आदि स्थानों पर वाहनों की कतार हर दिन लगती है। शहर में यातायात व्यवस्था को को मजबूत करने के लिए आम जनता से शिमला जिला प्रशासन सुझाव आमंत्रित किए जा रहे है। ताकि आम जनता के लिए बेहतर यातायात प्लान बनाया।

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

माँ की शक्ति, बच्चों का भविष्य: योग से बदलता परिदृश्य – अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री,

अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री, चाहे वह बोर्डरूम हो या युद्धभूमि —मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त...

ठियोग नवोदय में ओलंपिक दिवस धूमधाम से मनाया गया

पी.एम. श्री स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के उपलक्ष्य में आज प्रातःकालीन सभा के...

शिमला की चमयाना पंचायत का जीरो वेस्ट की ओर सराहनीय कदम

शिमला जिले के मशोबरा विकास खंड की चमयाना पंचायत ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रभावशाली...

Governor Presides Over Shoolini Fair Closing

HP Governor Shukla presided over the closing ceremony of the state-level Shoolini Fair in Solan on Sunday evening....