July 31, 2025

शिमला के घनाहट्टी में जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता

Date:

Share post:

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनाहट्टी में जिला स्तरीय कुराश प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में शहीद भगतसिंह मैमोरियल पब्लिक स्कूल कुफरीधार के छात्र और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनाहट्टी के छात्र तथा शिमला रेजिडेंसी हरिदेवी स्कूल के छात्र प्रतिभागी रहे। इस प्रतियोगिता में जिला शिमला के लगभग 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि हिमाचल पक्ष परिवहन के सहायक नियंत्रक वित्त एवं लेखा श्री राकेश डोगरा रहे। मुख्यातिथि ने इस प्रतियोगिता के लिए 2100रू की सहयोग राशि प्रदान की।


कुराश प्रतियोगिता का उद्गम मध्य एशिया से 1928 में शुरू हुआ। इसके पश्चात न्यू दिल्ली में वर्ष 2010 में कनिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एशियन गेम्स में भी भारत के प्रतिनिधित्व विभिन्न प्रतिभागी करते हैं। इस प्रतियोगिता की शुरुआत मध्य एशिया के उज़्बेकिस्तान शहर से हुई। यह प्रतियोगिता कुश्ती और जुड़े का मिश्रण है जिसमें प्रतिभागी को नीचे गिराना होता है और इससे प्रतिभागी जीत जाता है।

इस प्रतियोगिता में जुटे की तरह विभिन्न इस प्रतियोगिता में विभिन्न बच्चे इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग और वजन के हिसाब से बच्चे आपस में लड़ते हैं। यह प्रतियोगिता कुराश शब्द कहकर शुरू की जाती है। इस प्रतियोगिता में तीन तरह के स्कोरिंग प्वाइंट होते हैं जैसे हलल, योनबोश, और छाला इसी तरह तीन तरह की पेनल्टी होती है जिनके नाम है तांबेख, डाकी और गिरम।

इसी तरह खेल रोकने के लिए तोखता शब्द का प्रयोग किया जाता है। प्रतियोगिता आरंभ होने से पहले जिला शिमला कुराश प्रतियोगिता के जनरल सेक्रेटरी वीरेंद्र सिंह धौल्टा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और कुराश प्रतियोगिता के नियमों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिला स्तर पर अलग-अलग जिलों में यह प्रतियोगिता करवाई गई है। उन्होंने कहा कुराश प्रतियोगिता संगठन ने अभी तक 7 जिलों में प्रतियोगिता करवाई है। आज आठवीं प्रतियोगिता जिला शिमला वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनाहट्टी में करवाई जा रही है।

अभी तक आठ जिलों में 800 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि विभिन्न जिलों से चयनित बच्चे प्रदेश स्तर पर जिला सोलन में खेलेंगे और इसी तरह नेशनल प्रतियोगिता मैं भाग लेंगे। 11 साल की आयु वर्ग में सब जूनियर गर्ल्स वेट कैटेगरी 23kg वजन में दिव्यांशी प्रथम और काव्यांशी द्वितीय स्थान पर रही।

इसी तरह 40 किलोग्राम वर्ग में संजना प्रथम, दिव्या द्वितीय रही। लड़कों के 25 किलोग्राम वर्ग में अर्पित प्रथम, वैभव द्वितीय। इसी तरह 30 किलोग्राम वर्ग में सनिधया प्रथम, हर्षित द्वितीय और अरणव तृतीय स्थान पर रहे। 35 किलोग्राम वर्ग में दिव्यांश प्रथम आयरन द्वितीय स्थान पर रहे। 14 साल आयु वर्ग में 30 किलो ग्राम वजन में सक्षम प्रथम सिद्धिविनायक विद्या आदर्श तीसरे स्थान पर रहे 35 किलोग्राम वर्ग में रमन प्रथम अंश द्वितीय और भार्गव तीसरे स्थान पर रहे। 15 साल आयु वर्ग में 55 kg वजन में किस प्रथम सचिन द्वितीय इसी तरह 60 किलोग्राम वजन में शिवम प्रथम प्रणव द्वितीय रहे।

इसी तरह लड़कियों में 14 वर्ष की आयु 40 किलोग्राम वजन में सब जूनियर वर्ग सुरुचि प्रथम वार्निशा द्वितीय और 50 किलोग्राम वर्ग में खुशी प्रथम और लक्षित द्वितीय रही। इस प्रतियोगिता के ऑल ओवर वर्ग में शहीद भगत सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्र प्रथम रहे और रेजीडेंसी स्कूल हरि देवी के छात्र द्वितीय स्थान पर रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय शिक्षक कमलेश शर्मा, संजय गारला शर्मा ने बखूबी साथ निभाया। प्रयोगिता के ऑफिशियल सेक्रेटरी सनी लाल्टा जी रहे।

प्रतियोगिता के समापन समारोह में घनाहट्टी के वरिष्ठ नागरिक हरिशचन्द गुप्ता रहे। जिला शिमला कुराश प्रतियोगिता के महासचिव विरेन्द्र धौल्टा और कैशियर संजय शर्मा ने मुख्यातिथि को टोपी और मफ्लर पहनाकर स्वागत किया। अंत में प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और पदक देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि में अपने वक्तव्य में प्रतियोगियों की हौसलाअफजाई की। मुख्यातिथि ने इस प्रतियोगिता के लिए 2100रू की सहयोग राशि प्रदान की।

Chandrayaan-3 Success Elevate India’s Space Status Globally

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आपदा में राहत नहीं, राजनीति की होड़: जय राम ठाकुर का कांग्रेस पर आरोप

नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने शिमला से जारी एक बयान में प्रदेश सरकार और कांग्रेस नेताओं पर...

HPU Donates ₹47 Lakh to CM Relief Fund

CM Sukhu was today presented a cheque of ₹47,05,683 by MLA and Member of Executive Council of Himachal...

HP Cabinet Approves OBC Quota in ULB Elections

The Himachal Pradesh Cabinet, chaired by CM Sukhu, approved the introduction of OBC reservation in the upcoming Urban...

पंचायत सचिव विकास कार्यों में निभाएं अग्रणी भूमिका – अनुपम कश्यप

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने छोहारा और कुपवी खंड के खंड विकास अधिकारियों और पंचायत सचिवों के साथ...