हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण और शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज शिमला शहर के पास स्थित सट्टी ग्राम पंचायत चायली में 40 लाख रुपए की लागत से चौड़ी होने वाली चायली खुर्द सड़क का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि सरकार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के समान विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने बताया कि चायली क्षेत्र ऐतिहासिक महत्व का है और शिमला के विकास में इसका बड़ा योगदान रहा है। सड़क निर्माण के लिए पूर्व में लगभग 36 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी, लेकिन ग्रेडिंग में खामी के कारण सड़क सही ढंग से नहीं बन सकी। अब इसे सुधारते हुए अंतिम छोर तक चौड़ा किया जाएगा और पासिंग के साथ बस सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
मंत्री ने कहा कि चायली पंचायत क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए चायली से शिमला बस अड्डा तक प्राइवेट टैक्सी सेवा उपलब्ध कराई जाएगी, जब तक एचआरटीसी इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध नहीं होतीं। उन्होंने कहा कि गड़ावग गांव के पास बने सीवरेज प्लांट में सुधार किया गया है और गड़ावग सड़क वन विभाग के माध्यम से बनाई जाएगी।
सतलुज के पास शकरोली से शिमला शहर तक की बड़ी पेयजल योजना तैयार है, जिसे चालू करने के बाद चायली पंचायत को पर्याप्त पेयजल सुविधा दी जाएगी।
इसके अलावा, मंत्री ने चायली में नया सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की। पुराना भवन जर्जर स्थिति में था, जिसे डिसमेंटल कर नया भवन तैयार किया जाएगा। पंचायत क्षेत्र के छोटे रास्तों की मरम्मत, सोलर लाइट्स, कच्चे-पक्के रास्तों और अन्य विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से 15 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।
मंत्री ने अपने “मंत्री आपके द्वार” कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों के सहयोग से अधिकांश समस्याओं के समाधान को सुनिश्चित किया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम चरणबद्ध तरीके से पूरे शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में जारी रहेगा।

