शिमला के प्रसिद्ध स्कूल ऑकलैंड में हुआ पदस्थापन समारोह का भव्य आयोजन

0
362

ऑक्लैंड हाऊस स्कूल फ़ॉर ब्वॉयज़ में 2025 का छात्र पदरोहन समारोह (Investiture Ceremony) पूरे गर्व और गरिमा के साथ आयोजित किया गया। इस विशेष अवसर पर कनिष्ठ, मध्यम और वरिष्ठ वर्ग के छात्रों को औपचारिक रूप से विभिन्न पदों की जिम्मेदारी सौंपी गई और उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदारी, निष्ठा और जिम्मेदारी से कार्य करने की शपथ दिलाई गई।

इन पदों में मुख्य रूप से सेक्शन मार्शल एक्टिविटी मार्शल, एकेडमिक मैंटर, हाऊस मार्शलस तथा वरिष्ठ वर्ग से इन पदों के अलावा स्कूल स्पोर्ट्स वाइस कैप्टन, स्कूल स्पोर्ट्स कैप्टन, स्कूल वाइस हेड बॉय तथा हेड बॉय के नाम घोषित किए गए।

नई छात्र कार्यकारिणी की घोषणा

इस समारोह में छात्रों को सेक्शन मार्शल, एक्टिविटी मार्शल, एकेडमिक मैंटर, हाउस मार्शल जैसे प्रमुख पदों पर नियुक्त किया गया। वरिष्ठ वर्ग से कुछ विशेष छात्र नेताओं के नाम भी घोषित किए गए:

  • स्कूल हेड बॉय: लोकेश कौंडल (कक्षा 12वीं)
  • स्कूल वाइस हेड बॉय: सुशांत मुकर
  • स्कूल स्पोर्ट्स कैप्टन: रोहन शर्मा
  • स्कूल स्पोर्ट्स वाइस कैप्टन: चैतन्य जोशी

हाउस कैप्टन्स की घोषणा

  • फ्रेंच हाउस कैप्टन: आदिश ठाकुर
  • मैथ्यू हाउस कैप्टन: सक्षम कपूर
  • लेफ्रॉय हाउस कैप्टन: समर्थ ठाकुर
  • डायरेंट हाउस कैप्टन: सक्षम शर्मा
    (उन्हें ICT हेड का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया)

सम्मान और प्रेरणा का क्षण

विद्यालय के प्रधानाचार्य रुबन तन्मय जॉन ने सभी चयनित छात्रों को बेजेस पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने छात्रों के समर्पण और नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए कहा,

“हम अपने छात्रों पर गर्व करते हैं और आशा करते हैं कि वे सौंपे गए दायित्वों को पूरी निष्ठा से निभाएंगे।”

विशेष अतिथि और प्रेरणा स्रोत

समारोह में वर्ष 2024 के हेड बॉय सर्वांश गुलेरी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। उन्होंने मंच से छात्रों को अपने अनुभव साझा करते हुए नई कार्यकारी समिति को प्रेरित किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

राष्ट्रगान के साथ समापन

देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत राष्ट्रगान के साथ यह भव्य आयोजन संपन्न हुआ, जिसने छात्रों के मन में कर्तव्य और नेतृत्व के प्रति नई ऊर्जा का संचार किया।

Daily News Bulletin

Previous articleIndia, EU Set 2025 Deadline to Finalize Landmark Free Trade Agreement
Next articleIndia’s DST Marks 55 Years, Dr. Jitendra Singh Pushes for Industry-Led Innovation

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here