March 25, 2025

शिमला में मानसिक स्वास्थ्य और पुनर्वास के लिए रेडक्रॉस की महत्वपूर्ण पहल

Date:

Share post:

माननीय लेडी गवर्नर एवं अध्यक्षा, हि० प्र० राज्य रेडक्रॉस (अस्पताल कल्याण अनुभाग) शिमला द्वारा मानसिक स्वास्थ्य और पुनर्वास अस्पताल, शिमला का दौरा !माननीय लेडी गवर्नर एवं अध्यक्षा, हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस (अस्पताल कल्याण अनुभाग) जानकी शुक्ल द्वारा मानसिक स्वास्थ्य और पुनर्वास अस्पताल, शिमला का दौरा किया गया जिसमें उनके साथ अनुभाग की सदस्याओं द्वारा अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे रोगियों को फल एवंजूस वितरित किए गए।

यह जानकारी हि० प्र० राज्य रेडक्रॉस के सहायक सचिव, हिमाचल प्रदेश राज्यरेडक्रॉस (डॉ०) संजीव कुमार ने दी। उन्होने कहा कि इस दौरे का मुख्य उद्देश्य अस्पताल में स्वास्थ्य लाभले रहे मरीजों से मिलकर उनका कुशल क्षेम जानना था। अस्पताल कल्याण अनुभाग राज्य रेडक्रॉस का एक अंग है तथा अस्पतालों व आश्रमों में रोगियों के उपचार, बच्चों के कल्याण सम्बन्धी सेवाएं, वस्त्र, दवाईयों की सहूलियतें प्रदान कराने के अतिरिक्त समय-समय पर राज्य रेडक्रॉस के कार्यक्रमों के लिएधन एकत्र करना व् इसके सुचारू रूप से सञ्चालन के लिए सहयोग देना ही इसका मुख्य उद्देश्य है।

श्रीमतीशुक्ल ने कहा कि हि० प्र० राज्य रेडक्रॉस (अस्पताल कल्याण अनुभाग) शिमला द्वारा की जाने वाली इस तरहकी गतिविधियाँ सराहनीय है तथा उन्होंने अस्पताल कल्याण अनुभाग की सदस्याओं से आग्रह किया कि वेइन गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लें। इस कार्यक्रम में (डॉ०) साधना ठाकुर, जो कि हि० प्र० राज्य रेडक्रॉस (अस्पताल कल्याण अनुभाग) की सदस्या एवं आजीवन सदस्या ने भी भाग लिया।

अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक (डॉ०) सुरेखा चोपड़ा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस अस्पतालकल्याण अनुभाग द्वारा समय-समय पर इस तरह केआयोजन किये जाते रहते हैं जो कि सराहनीय है। इसकार्यक्रम में अस्पताल प्रबंधन सहित अस्पताल कल्याण अनुभाग की (डॉ०) किमी सूद, कृष्णा, बिंदु सैनी, शशि सूद, मोनिका,कमला भोइल, दमयंती, सुविधा,वीना विज, ऋतु दीप, श्रीमती अनीता चौहान, श्रीमती आकांक्षा शर्मा एवं रेडक्रॉस के कर्मचारी एवं स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे।

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

How India is Leading the Charge in Quantum Computing and AI

In a significant step towards elevating India's global position in emerging technologies, Global Head of IBM Corporation, an...

How QNu Labs is Shaping the Future of Quantum Safe Cybersecurity

Incubated at IIT Madras Research Park in 2016, QNu Labs is revolutionizing cybersecurity with quantum-safe solutions, positioning India...

धरती और खुले आसमान ने दिया साथ – डॉo कमल केo प्यासा

प्रेषक : डॉ. कमल के . प्यासाकस्बे में जैसे मातम छाया हुआ था चारों ओर खामोशी ही...

शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु: क्रांति की अमर गाथा

प्रेषक : डॉ. कमल के . प्यासाआम देखा गया है कि कमज़ोर पर हर कोई शेर बन...