October 1, 2025

शिमला में  NIELIT, 2022 में 40 सीटों के लिए निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन पत्र आमंत्रित है

Date:

Share post:

हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी सचिव डाॅ. कर्म सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी शिमला द्वारा विगत 23 वर्षों से संचालित तथा भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन नेशनल इलैक्ट्राॅनिक्स एंड टैक्नोलाॅजी (डाॅयक सैंटर, चण्डीगढ़) द्वारा मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र, शिमला में  NIELIT    ‘डाॅयक ओ लेवल कोर्स (कम्प्यूटर एप्लीकेशन, बिजनेस एकाउंटिंग) तथा बहुभाषी डी.टी.पी. में सत्र जनवरी, 2022 में 40 सीटों के लिए निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन पत्र आमंत्रित है। उन्होंने बताया कि एक वर्ष में 3 डिप्लोमा कोर्स प्राप्त करने के लिए न्यूनतम योग्यता 10़+2 और 18 से 35 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति यह डिप्लोमा कोर्स कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस कम्प्यूटर सेंटर में एक वर्ष में डी.टी.पी., उर्दू भाषा डिप्लोमा तथा ओ लेवल सर्टिफिकेट कोर्स के तीन डिप्लोमा एक साथ करवाए जाते हैं। ओ लेवल डिप्लोमा तथा मल्टीलिंग्वल डी.टी.पी. के पाठ्यक्रम में नेटवर्किंग, टैली, एकाउंटिंग, वैब डिजायन, प्रोजेक्ट वर्क, सी. लैंग्वेज, आईटी टूल्ज आदि विषय शामिल है।

उन्होंने बताया कि कम्प्यूटर केन्द्र में वर्ष 1999 से अब तक लगभग 1865 विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है और सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों तथा विभिन्न निगमों में एवं निजी कम्पनियों में कम्प्यूटर आॅपरेटर, डाटा एंट्री आॅपरेटर तथा एकाउंटेंट के तौर पर रोजगार प्राप्त कर रहे है। उन्होंने बताया कि प्रोस्पैक्ट्स मिलने की अंतिम तिथि 30 दिसम्बर, 2021 से बढ़ाकर 25 जनवरी, 2022 कर दी गई है। जनवरी, 2022 के सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र एवं प्रोस्पैक्ट्स 25 जनवरी, 2022 तक किसी भी कार्य दिवस पर कम्प्यूटर सैंटर, शिमला से प्राप्त किए जा सकते हैं। प्रवेशार्थियों को मैट्रिक तथा दस जमा दो के मूल प्रमाणपत्रों के साथ निर्धारित आवेदन प्रपत्र भर कर देना होगा जो कि 50 रुपये के प्रोस्पैक्ट्स के साथ किसी भी कार्य दिवस में कम्प्यूटर सैंटर से प्राप्त किया जा सकता है। प्रवेश ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर होगा। विद्यार्थियों को 25 जनवरी, 2022 तक फीस जमा करवानी होगी। चयनित विद्यार्थियों के प्रथम बैच को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 तथा दूसरे बैच को दोपहर बाद 2 बजे से सायं 5 बजे तक दो अलग-अलग सत्रों में थ्योरी और प्रैक्टिकल का अनुभवी तथा सुयोग्य प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हिमाचल अकादमी द्वारा संचालित कम्प्यूटर केन्द्र भारत सरकार के मानव विकास संसाधन मंत्रालय (एन.सी.पी.यू.एल.) तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय से मान्यता प्राप्त हैं। अधिक जानकारी के लिए नोडल ऑफिसर एवं केन्द्र प्रभारी से 94184-70345 तथा सुपरवाईजर/अनुदेशक से दूरभाष नम्बर 94186-47699 तथा सेंटर कार्यालय में 0177-2623149 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

लाल बहादुर शास्त्री जयंती – डॉ. कमल के. प्यासा

डॉ. कमल के. प्यासा - मण्डी 2 अक्टूबर का दिन दो महान हस्तियों की जयंती का दिन है, अर्थात...

Art & Culture: Pillars of Viksit Bharat

A one-day painting workshop titled “Viksit Bharat ke Rang, Kala ke Sang” was held today at the iconic...

कला के मंच से जयराम का सियासी वार

विकसित भारत के रंग कला के संग’ कार्यक्रम में शामिल होते ही जयराम ठाकुर ने न केवल कलात्मक...

डंगों और सड़कों पर सरकार सख्त, मिले 17 करोड़

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार ने रामपुर डिवीजन में कार्यों के लिए...