राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में 2 अक्तूबर 2025 को आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियों को लेकर आज शिमला में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने की।
बैठक में उपायुक्त ने कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधित विभागों को परस्पर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि समारोह की शुरुआत प्रातः 6 बजे प्रभात फेरी से होगी, जो लाल बहादुर शास्त्री चौक (केंद्रीय तारघर) से आरंभ होकर लोअर बाजार और शेर-ए-पंजाब रेस्टोरेंट होते हुए रिज मैदान पर समाप्त होगी। प्रभात फेरी का समापन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष होगा।
इस प्रभात फेरी में विभिन्न समुदायों, संस्थाओं, विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, स्टाफ सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक भाग लेंगे।
इसके उपरांत प्रातः 9 बजे रिज मैदान पर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पण एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, महात्मा गांधी के शिमला आगमन से जुड़े छायाचित्रों की एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
इस बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा, एसडीएम शिमला ग्रामीण मंजीत शर्मा, एसडीएम शिमला शहरी ओशिन शर्मा, सहायक आयुक्त देवी चंद ठाकुर, डीएसपी विजय रघुवंशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।