शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर 30 जनवरी, 2026 को शहीदी दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जाएगा। उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज इस आयोजन की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।
उपायुक्त ने जानकारी दी कि शहीदी दिवस का कार्यक्रम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समीप प्रातः 10:30 बजे आरंभ होगा। इस अवसर पर विशिष्ट एवं गणमान्य अतिथि महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। प्रातः 11 बजे शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा रामधुन और भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी, जिससे वातावरण श्रद्धामय बना रहेगा।
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि शहीदी दिवस एक अत्यंत गरिमामय और पवित्र अवसर है, इसलिए इसकी मर्यादा बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने संबंधित विभागों को समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण करने तथा कार्यक्रम के सफल एवं भव्य आयोजन हेतु आपसी समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


