संत निरंकारी सत्संग भवन बेम्लोई में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की कृपा से जोनल स्तरीय संत समागम का आयोजन किया गया, जिसमें शिमला सहित किन्नौर, रामपुर, रोहडू और फायल क्षेत्र की विभिन्न शाखाओं से दूर-दूर से आए युवाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
समागम की अध्यक्षता केंद्रीय प्रचारक संत विशाल गंभीर जी ने की। उन्होंने अपने भाषण में सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज द्वारा युवाओं को सकारात्मक दिशा देने के लिए उठाए गए कदमों का उल्लेख करते हुए “मेरे हरदेव” पुस्तक का संदर्भ दिया। उन्होंने सोशल मीडिया के प्रभाव और “दिव्य दीक्षा” पुस्तक में वर्णित आत्मचिंतन की आवश्यकता पर जोर दिया। संत विशाल जी ने कहा कि बुजुर्गों का अनुभव और युवाओं का उत्साह मिलकर एक सशक्त मिशन का निर्माण कर सकता है। उन्होंने युवाओं को सतगुरु के प्रति समर्पित होकर मिशन के संदेश को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी।
इस दौरान किन्नौर, रामपुर, रोहडू, शिमला और फायल संयोजक एरिया के युवाओं ने समूहगान, एकल गायन, युगल गीत, भाषण, भजन और कविताओं के माध्यम से सतगुरु का पावन संदेश प्रस्तुत किया।
शिमला जोन के जोनल इंचार्ज आदरणीय कैप्टन एनपीएस भुल्लर जी ने समागम को सफल बनाने वाले संयोजकों, सेवादल अधिकारियों और युवाओं का धन्यवाद किया। उन्होंने दूर-दूर से आए संतों का भी आभार व्यक्त करते हुए सभी के सुख-समृद्धि की कामना की।