शिमला नर्सिंग कॉलेज ने शुराला कैंपस और आसपास के जंगल में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया । इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ कृष्णा चौहान मुख्य अतिथि थीं श्री मोहित सूद – निदेशक, शिमला नर्सिंग कॉलेज, डॉ किमी सूद- सचिव, शिमला नर्सिंग कॉलेज तथा कृष्णा चौहान – प्रिंसिपल, शिमला नर्सिंग कॉलेज, दिनेश चौहान –प्रबंधक, शिमला नर्सिंग कॉलेज, संकाय और शिमला नर्सिंग कॉलेज छात्राओं, संकाय और छात्राओं के साथ सभी हरे, स्वच्छ, सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण के लिए एक साथ आए।
इ्स अवसर पर मुख्य अतिथि कॉलेज प्राचार्य डॉ कृष्णा चौहान जी ने देवदार का एक पेड़ लगाकार कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और कहा कि हर एक व्यक्ति को प्रतिदिन एक न एक वृक्ष लगाना आवश्यक ही नही है बल्कि इसकी देखभाल भी करना जरूरी है जिससे कि हमारा पर्यावरण संरक्षित हो सके। उन्होंने जोर देकर कहा कि कॉलेज की छात्राओं को पौधे लगाने और जागरूकता कार्यक्रमों से जुड़ा होना चाहिए जो कि नागरिकों को पेड़ों को लगाकर पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए महत्वपूर्ण कारक हैं। पेड़ रोपने वाले अन्य लोगों में शिमला नर्सिंग कॉलेज इको क्लब,संकाय और छात्राएं भी शामिल थी!