शिमला थियेटर फेस्टिवल 2025: “Why I Love Theatre” – कला और संस्कृति का उत्सव

0
379

हर साल की तरह दि प्लेटफार्म संस्था शिमला गुरूदेव देवेन जोशी जी की स्मृति में इस साल भी गेयटी थियेटर शिमला में तीन दिन का तीसरा शिमला थियेटर फेस्टिवल करने जा रही है। जो 4 मार्च से 6 मार्च 2025 तक चलेगा। इस महोत्सव का यादगार वाक्यांश”Why I Love Theatre” रखा गया है। 4 मार्च की दोपहर में रंगमंच पर आधारित रंग संगोष्ठी यानि सेमिनार होगा। जिसमें राष्ट्रीय स्तर के रंग प्रवक्ताओं के द्वारा रंगमंच विषय पर आख्यान रखा जाएंगे।

रंग संगोष्ठी यानि सेमिनार की कार्यक्रम अध्यक्षता सुप्रसिद्ध लेखक, कहानीकार व वरिष्ठ रंगकर्मी श्रीयुत श्रीनिवास जोशी की जाएगी। इस सेमिनार में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय व संगीत नाट्य अकादमी द्वारा पुरस्कृत श्री अवतार साहनी जी, पूर्व निदेशक संगीत नाट्य अकादमी हरियाणा कमल तिवारी जी, वर्तमान निदेशक संगीत नाट्य अकादमी चण्डीगढ़ सुदेश शर्मा जी, राष्ट्रिय नाट्य विद्यालय द्वारा प्रशिक्षित डाo दानिश इक़बाल जी, सुशील शर्मा जी, हिमाचल गौरव पुरस्कृत श्री केहर सिंह ठाकुर जी, शिमला की किकली संस्था से श्रीमती वंदना बागड़ा जी अपने आख्यान प्रस्तुति करेंगी।

4 मार्च की संध्या को गेयटी प्रेक्षागृह में दिल्ली की संस्था रंग विशारद द्वारा मुंशी प्रेमचंद की कहानी पर आधारित ” रसिक संपादक” नाटक का मंचन किया जाएगा। जिसे राष्ट्रिय नाट्य विद्यालय की निदेशक वीणा शर्मा द्वारा निर्देशित किया गया है। 5 मार्च को दिल्ली की संस्था रंगसाज़ के द्वारा दो कहानियों ” साईकिल” और “बनारस का ठग” पर आधारित ” बुनकर” नाटक का मंचन किया जाएगा। जिसे अभिनीत और निर्देशित प्रसिद्ध अभिनेता दानिश इक़बाल द्वारा किया जा रहा है। महोत्सव की अंतिम संध्या 6 मार्च 2025 को शिमला की प्रख्यात संस्था दी प्लेटफार्म द्वारा अंतोन चेखोव की कहानी पर आधारित “शिकारी” नाटक का मंचन किया जाएगा।

Daily News Bulletin

Previous articleObesity Crisis in India: Dr. Jitendra Singh Stresses Collective Action at National Obesity Summit
Next articleउमंग फाउंडेशन ने दिखाया मानवता का उदाहरण – बुजुर्ग बलवंत का किया रेस्क्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here