January 13, 2026

शिमला विंटर कार्निवाल: सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और पर्यटन का महामेला

Date:

Share post:

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि 25 से 31 दिसंबर 2023 तक आयोजित किया जाने वाले विंटर कार्निवाल की तैयारियों को लेकर सभी विभाग मिलकर कार्य करें ताकि कार्निवाल का बेहतर आयोजन सुनिश्चित हो सके। विंटर कार्निवाल की तैयारियों को लेकर आज यहाँ उपायुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने बताया कि 25 दिसंबर को कार्निवाल का उद्घाटन मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से करवाया जायेगा। इस दौरान महिलाओं की महानाटी मुख्य आकर्षण रहेगी। इसके अतिरिक्त, विभिन्न जिलों से आये कलाकारों द्वारा कल्चरल परेड भी निकली जाएगी।

शिमला विंटर कार्निवाल: सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और पर्यटन का महामेला

कार्यक्रम के लिए रिज मैदान पर स्टेज बनाया जायेगा तथा पुलिस नियंत्रण कक्ष व रोटरी टाउन हॉल के समीप भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि विंटर कार्निवाल में 25 से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन पर्यटकों और स्थानीय लोगों को विभिन्न जिलों के कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी। इसके अतिरिक्त, गेयटी थिएटर में भी प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसमें थिएटर फेस्टिवल, सूफी गायन, कवाली आदि शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि कार्निवाल में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा मॉल रोड बिज़नेस एसोसिएशन द्वारा स्टाल स्थापित किये जायेंगे। 

अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा ने बैठक का सञ्चालन किया और कार्निवाल की तैयारियों को लेकर रूपरेखा उपायुक्त के समक्ष रखी।बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजीत कुमार भरद्वाज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील नेगी, आयुक्त नगर निगम शिमला भूपेंद्र अत्री, उपमण्डल दण्डाधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता, सहायक आयुक्त डॉ पूनम बंसल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

लोहड़ी तथा मकर संक्रांति – उत्तर भारत के प्रसिद्ध त्यौहार रूपी पर्व – डॉ. कमल के.प्यासा

डॉ. कमल के.प्यासा - मण्डी वैसे तो समस्त हिंदुस्तान अपनी प्राचीन संस्कृति, त्योहारों, उत्सवों व तरह तरह के पर्वों...

जिला तकनीकी समिति ने तय किया सहायता स्केल

उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक...

Renewables Key to Rural Prosperity and Energy Security: Joshi

Union Minister for New and Renewable Energy Pralhad Joshi reaffirmed India’s commitment to integrating renewable energy with agriculture...

This Day In History

1820 The Royal Astronomical Society was established in England to advance the study of astronomy and support scientific research. 1908 The...