दक्षिण क्षेत्र शिमला द्वारा स्नातकोत्तर महाविधालय, सोलन में वस्तुओं एवं सेवा कर अधिनियम के अन्तर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दक्षिण क्षेत्र की जिला स्तर पर चार जिलों सोलन, शिमला, सिरमौर एवं किन्नौर तथा एक राजस्व जिला बीoबीoएनo की कुल पांच टीमों जोकि जिला स्तर पर करवाई गई प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में प्रथम रही द्वारा भाग लिया गया । इस कार्यक्रम में मनमोहन शर्मा जिलाधीश सोलन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की ।

इसके अतिरिक्त डाo रीता शर्मा, प्रधानाचार्या स्नातकोत्तर महाविधालय, सोलन विषिश्ठ अतिथि शिरकत की । पंकज शर्मा, अतिरक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी, ग्रेड-1 शिमला बतौर आयोजक व देवकान्त प्रकाष खाची, उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी, जिला सोलन भी मौजूद रहे । इस कार्यक्रम की संचालिका पूनम ठाकुर, सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी षिमला थी ।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय महाविधालय संजौली, शिमला ने प्रथम, राजकीय महाविधालय ददाहू, सिरमौर ने द्वितीय व स्नातकोत्तर महाविधालय, सोलन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । सभी प्रतिभागियों को प्रशंसा प्रमाणपत्र वितरण किये गये। सभी तीनों विजेता टीमों को 13.12.2023 को षिमला के गेयटी थियेटर में विभाग के स्थापना दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा ।

Previous article50 लाख रुपये की राशि से चौपाल उपमण्डल में संबलित होगी आदर्श इको गांव योजना
Next articleHP Daily News Bulletin 04/12/2023

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here