September 14, 2024

डॉ. यशवन्त सिंह परमार की राज्य स्तरीय जयंती का आयोजन

Date:

Share post:

हिमाचल निर्माता डॉ. यशवन्त सिंह परमार की राज्य स्तरीय जयंती के अवसर पर हिमाचल कला, संस्कृति एवं भाषा अकादमी द्वारा 3 अगस्त, 2024 को गेयटी थिएटर शिमला में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों की निबन्ध प्रतियोगिता तथा राजकीय महाविद्यालयों के छात्र/छात्राओं की भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। निबन्ध लेखन में 18 विद्यालयों के 36 विद्यार्थियों ने और भाषण प्रतियोगिता में 13 महाविद्यालयों के 25 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। दोनों प्रतियोगिताओं के मूल्यांकन के लिए प्रदेश के छः जाने-माने विद्वान डॉ. अशोक गौतम, डॉ. सत्यनारायण स्नेही, डॉ. कुंवर दिनेश सिंह, डॉ. आत्मा रंजन, डॉ. दिनेश शर्मा और डॉ. वीरेन्द्र शर्मा निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे।

भाषण प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय तुंगेश की छात्रा कुमारी गुंजन शर्मा ने प्रथम स्थान, राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला की छात्रा कुमारी मीनाक्षी ने द्वितीय और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के छात्र अजय शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भौंट की छात्रा कुमारी मन्नत ठाकुर ने प्रथम स्थान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मैहली की छात्रा स्नेहा ने द्वितीय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चियोग की छात्रा आस्था ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सचिव अकादमी एवं निदेशक भाषा एवं संस्कृति विभाग, डॉ. पंकज ललित ने इस अवसर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले राजकीय महाविद्यालयों तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों में से प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न भेंट कर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन हिमाचल कला, संस्कृति एवं भाषा अकादमी की सहायक सचिव डॉ. श्यामा वर्मा ने किया।

डॉ. पंकज ललित ने अपने प्रभावशाली भाषण से विद्यार्थियों को ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया। कार्यक्रम में भाषा एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त निदेशक मनजीत शर्मा, विभाग की उपनिदेशक कुसुम संघाईक, गेयटी प्रबंधक सुदर्शन शर्मा, जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा और संतोष पटियाल, दीपा शर्मा, अकादमी के अनुसंधान अधिकारी स्वतंत्र कौशल, राकेश कुमार, दिव्या सूद और समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

डॉ. ललित ने बताया कि दिनांक 4 अगस्त, 2024 को गेयटी थिएटर शिमला में डॉ. परमार जयंती के अवसर पर साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसमें वरिष्ठ साहित्यकार पी. सी. लोहमी अपना विषयपत्र प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश के साहित्यकार अपने संस्मरण प्रस्तुत करेंगे और जिला सिरमौर के सांस्कृतिक दलों द्वारा लोक नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

वामन जयंती विशेष – डॉo कमल केo प्यासा

प्रेषक : डॉ. कमल के . प्यासा वामन अवतार भगवान विष्णु द्वारा पाल कैसे बने - भगवान की...

India Shines at BRICS Literature Forum 2024

BRICS Literature Forum 2024 commenced in Kazan, Russia on Wednesday, 11 September 2024. The Conference was officially inaugurated...

Lt Gen Devendra Sharma Leads Crucial Army Training Conferences

Lieutenant General Devendra Sharma, Ati Vishist Seva Medal, Sena Medal, General Officer Commanding in Chief, Army Training Command,...

HP Daily News Bulletin 13/09/2024

HP Daily News Bulletin 13/09/2024 https://youtu.be/jMkY2rtYnhA HP Daily News Bulletin 13/09/2024