
खंड स्तरीय कनिष्ठ छात्र वर्ग खेल कूद प्रतियोगिताओं (अंडर–14) का आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कांडा में समापन हुआ। इन प्रतियोगिताओं में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगशाड़ के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा। बगशाड़ स्कूल समूह गान, कंठ संगीत और शतरंग इन तीन स्पर्धाओं में विजेता रहा। जबकि बैडमिंटन में उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। प्रधानाचार्य आत्मा रंजन ने तीन स्पर्धाओं के विजेता और एक के उपविजेता इन विद्यार्थियों और उनके मार्गदर्शक शारीरिक शिक्षक पीतांबर लाल और सह प्रभारी ठाकुर सिंह को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र ठाकुर ने भी खेल प्रतियोगिताओं में इस अच्छे प्रदर्शन पर हर्ष जताते हुए इन छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी।