राघव पब्लिक स्कूल बल्देंया में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि गौरव खोसला चेयरमैन आफ आस्कर स्टडीज एंड लवली इन्स्टीट्यूट, ने शिरकत की और विशिष्ट अतिथि के रूप में एम डी, वैब डेवलपर्स रोहित ठाकुर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलन से किया गया और उसके बाद बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छोटे बच्चों के डांस ‘आई एम सो हैप्पी’ क्लैप क्लैप, इतनी सी हंसी, इचक दाना पिचक दाना, स्कूल चले हम, बमबम बोले, गलती से मिस्टेक, के साथ साथ बड़े छात्रों की प्रस्तुतियों ‘रिकार्ड बोलदे’ “चोगाडा़, हे शुभारंभ, घूमर, प्लाजो 2, और टीकटाक ने दर्शकों को आनंदित किया।

इसके अलावा फनी डांस आकर्षण का केंद्र बना और हिमाचली नाटी ने तो सबका मन मोह लिया। मुख्य अतिथि द्वारा गत वर्ष कक्षावार प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे छात्रों को पुरस्कार वितरित किए तथा स्पोर्ट्स में अग्रणी रहे छात्रों को भी विशिष्ट अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।

मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों की तथा उनकी प्रस्तुतियों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। विद्यालय की संस्थापिका मिस योगेश्वरी वर्मा की कर्तव्य निष्ठा और समर्पण भाव की सराहना करते हुए उन्होंने उनके जज्बे को सलाम किया और साथ ही छात्रों के लिए ग्राउंड निर्माण में भरपूर योगदान देने का वादा किया। मिस योगेश्वरी वर्मा ने कार्यक्रम और बच्चों के अच्छे परिणाम का श्रेय छात्रों के साथ साथ अध्यापक वर्ग को देते हुए उन्हें भी सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here