राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर 31st मार्च, 2015, शिमला
स्वर्ण स्कूल में उत्साहपूर्वक मनाया मतदान दिवस — हैड ब्वाय और हैड गर्ल का चयन; चार सदनों के कप्तान और उप कप्तान भी चयनित; डेमोक्रैसी के प्रति जागरूक करना भी है उद्देश्य
स्वर्ण पब्लिक स्कूल टूटीकंडी द्वारा 31 मार्च मंगलवार को स्कूल परिसर में छात्र संघ 2015 के लिए चुनाव आयोजित करवाए गए। इन चुनावों में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्कूल की प्रधानाचार्य सीमा मेहता ने बताया कि स्कूल को अनुशासन से चलाने के लिए व बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के दृष्टिगत छात्र संघ चुनाव करवाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल के चारों हाऊसिज रोज, लिल्ली, टयूलिप व लोटस के लिए ये चुनाव आयोजित करवाए गए। उन्होंने बताया कि बच्चों को चुनाव के प्रति जागरूक करने के लिए कि किस तरह से हमारे देश में चुनावी प्रक्रिया से गुजर कर डैमोक्रेसी का इस्तेमाल करते हुए नेता चुना जाता है, इसके लिए भी यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण है।
उन्होंने बताया कि स्कूल में हैड ब्वाय के लिए दसवीं कक्षा के निखिल कंवर, विजय निखिल बरार व युनिक खड़े हुए थे, जबकि हैड गर्ल के लिए दसवीं कक्षा की कुसुम व प्रियंका को वोट मिले। इसके अलावा हर सदन से कप्तान व उप कप्तान के लिए भी मतदान किए गए। रोज़ हाउस के लिए कप्तान के लिए गितिका, मेघा जसवाल, जबकि टयूलिप हाउस के लिए कनिष्क ज्योति व विकास, लिली हाउस में कार्तिक वर्मा, मिनाल जोधी, सिमरन खुल्लर और लोटस हाउस में अंकित व सोनिया के बीच मुकाबला हुआ।
इसके अतिरिक्त उप कप्तान के पद के लिए रोज हाउस से रशमी, संकल्प, श्रेया, टूलिप हाउस से उप कत्पान आरती, अशिका, आर्यन व शिवानी के बीच मुकाबला रहा। लिली हाउस में खामेश, मेघा डिंगिया में कड़ा टक्कर हुई। स्कूल की प्रधानाचार्य ने बताया कि बच्चों ने उत्साह से चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया और अपने मनपसंद मतदाता को मतदान किया। इसी तरह विद्यार्थियों ने अपने वोट की महता को भी समझा।
उन्होंने बताया कि इसके बाद शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन किया गया। जिसे सभी छात्रों ने धूमधाम से मनाया।