आगामी स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर उपमंडल स्तरीय ध्वजारोहण समारोह 15 अगस्त को पीएम राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सुन्नी में आयोजित किया जाएगा। समारोह की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आज उपमंडलाधिकारी (ना) सुन्नी राजेश वर्मा की अध्यक्षता में खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बैठक कक्ष में किया गया।
बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, परेड और अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। उपमंडलाधिकारी ने बताया कि समारोह को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए विभिन्न समितियों — जैसे मार्च पास्ट समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, मंच समिति आदि — का गठन किया गया है।
पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एवं गाइड्स के छात्र-छात्राएं समारोह के दौरान आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी देशभक्ति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिकों और स्वतंत्रता सेनानियों को विशेष रूप से आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में नगर पंचायत सुन्नी के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, पार्षदगण, व्यापार मंडल सन्नी के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के प्रमुख एवं प्रभारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।
स्वतंत्रता दिवस पर स्कूलों में छात्रों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित