कोटखाई के गुम्मा स्थित सनरॉक प्ले स्कूल में भाई दूज का पर्व पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों और समस्त स्टाफ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्कूल की प्रधानाचार्या शैलजा अमरेईक ने सभी प्रदेशवासियों को भाई दूज की शुभकामनाएँ दीं और बच्चों को इस पर्व के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भाई दूज, भाई-बहन के प्रेम और विश्वास का प्रतीक पर्व है, जो दीपावली के तीसरे दिन मनाया जाता है। यह से जुड़ा है और इससे भाई की लंबी उम्र और बहन के सौभाग्य की कामना की जाती है।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं और सभी ने मिलकर उत्सव का आनंद उठाया। बच्चों को मिठाइयाँ भी बांटी गईं, जिससे वातावरण हर्षोल्लास से भर उठा।
प्रधानाचार्या ने यह भी बताया कि स्कूल में नर्सरी, के.जी. और क्रेच की सुविधाएँ उपलब्ध हैं। साथ ही सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। दीपावली के अवसर पर प्रवेश शुल्क में 50% की छूट दी जा रही है। साथ ही, विद्यार्थियों के लिए परिवहन की सुविधा भी प्रदान की जा रही है।
उन्होंने यह भी दोहराया कि सनरॉक प्ले स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु सतत प्रयासरत है, और क्षेत्रवासियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करता है।